एक मिनट में 109 पुश-अप कर मणिपुर के युवक ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किरेन रिजिजू ने दी बधाई - थौनाओजम निरंजॉय सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14266769-767-14266769-1643005021146.jpg)
मणिपुर से एक युवक का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ये युवक अपनी अंगुलियों के बल पर एक मिनट में सबसे अधिक पुश अप्स लगाता हुआ दिख आ रहा है. महज 1 मिनट में 109 पुश अप्स लगाकर इस युवक ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस युवक का नाम थौनाओजम निरंजॉय सिंह है और उनकी उम्र 24 साल है. इससे पहले इन्होंने 105 पुश अप्स का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें ये वीडियो. कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने निरंजॉय सिंह को ट्विटर पर बधाई दी. रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक मिनट में सबसे ज्यादा पुश-अप्स (फिंगरटिप्स) के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) तोड़ने वाले मणिपुरी युवा टी. निरंजॉय सिंह की अविश्वसनीय शक्ति को देखकर आश्चर्य होता है. मुझे उनकी उपलब्धि पर बहुत गर्व है.