क्या कहता है हरिद्वार लोकसभा सीट का गणित, देखिए ये रिपोर्ट - हरिद्वार सीट का समीकरण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2780946-968-c70d8f4e-2ca7-4206-9158-393b065c510a.jpg)
2019 के महासंग्राम के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी हाईकमान उम्रदराज नेताओं से साफ तौर पर किनारा करती दिख रही है. वहीं बात अगर उत्तराखंड की करें तो पार्टी ने नैनीताल और गढ़वाल सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद राजनीतिक दल 2019 के महासंग्राम के लिए तैयार हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको प्रदेश की पांचों सीटों के इतिहास के साथ ही यहां का सियासी समीकरण बताने जा रहा है. आईए सबसे पहले हम आपको हरिद्वार लोकसभा सीट के बारे में बताते हैं.