दावों और वादों की हकीकत से अब भी दूर है रिस्पना - Rispana to Rishiparnas plan
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार के पांच साल का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है. इस बीच आज भाजपा सरकार के कुछ उन दावों की जमीनी हकीकत जानना बेहद जरूरी है, जो उन्होंने सत्ता में आते ही किये थे. प्रचंड बहुमत और सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने रिस्पना नदी के कायाकल्प करने का वाद किया था. तब तत्तकालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे लेकर बड़े-बड़े दावे किये थे, इन्ही सवालों को लेकर आज ईटीवी भारत ने रिस्पना नदी की ओर रुख किया. जिसमें हमने वादों को परखने के साथ ही जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की.