उत्तरकाशी में पुल पर 'रेंग' रही जिंदगी, बरसात ने खोली सिस्टम की सच्चाई - उत्तरकाशी में पुल पर रेंग रही जिंदगी
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं और जिंदगी और मौत के बीच अटके हैं. उत्तराखंड में आपदाओं के दौरान टूटे पुलों की मरम्मत में ढिलाई लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. हालात यह हैं कि पिछली आपदाओं में टूटे पुल अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं. लेकिन, प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच लोगों को खुद और अपने परिवार वालों की जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र से आईं तस्वीरें आपको झकझोर देंगी. यहां एक शख्स अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए टूटे पुल पर जिंदगी-मौत के बीच रेंग रहा है. ये तस्वीरें बयां करने के लिए काफी हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ों में किस तरह का और कितना विकास हुआ है. क्योंकि मोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा को तीन साल होने जा रहे हैं. इसके बावजूद आपदाग्रस्त क्षेत्र में अभी तक सड़क, पुल समेत अन्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पाई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST