दिल्ली के पर्यटकों ने मोतीचूर रेंज में देखा LIVE टाइगर, बोलेः सफारी का पैसा वसूल - Tiger in Corbett Tiger Reserve
🎬 Watch Now: Feature Video
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज बाघों के संवर्धन व संरक्षण में अब अपना अहम योगदान दे रही है. बीते साल यहां एक नर और एक मादा बाघिन को कॉर्बेट से लाया गया था. जल्द ही कुछ अन्य बाघों को भी लाया जाना है. इसी के तहत मोतीचूर रेंज में पर्यटकों को पार्क महकमे की मेहनत के परिणाम भी दिखने लगे हैं. यहां सफारी पर आए दिल्ली के पर्यटकों ने बाघ को कैमरे में कैद किया है. बाघ को दिखते ही सभी के चेहरे भी खिल उठे. बाघ काफी देर तक एक पेड़ की डाल पर बैठकर गुनगुनी धूप का आंनद लेता दिखाई दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST