जब एक ही समय तालाब पर पहुंचे हिरण और तेंदुआ, आगे देखें फिर क्या हुआ... - वाटर हॉल में हिरण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15903949-853-15903949-1658571974623.jpg)
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ और हिरण (सांभर) एक ही वॉटर होल में पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुआ और हिरण एक दूसरे के सामने खड़े होकर बड़े आराम से पानी पी रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि न तो तेंदुआ हिरण की तरफ एक शिकारी की नजर से देख रहा है और न ही पानी पीते हुए हिरण को तेंदुए का डर लग रहा है. इन दोनों के अलावा एक अन्य जानवर भी उसी वाटर होल में पानी पी रहा है. तेंदुआ उस जानवर की तरफ भी नहीं देख रहा है. तेंदुए का ये स्वभाव देखकर हर कोई हैरान है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वाटर होल में हिरण अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा है. तभी वहां एक खतरनाक तेंदुआ आ धमकता है. वो भी उसी वाटर होल से पानी पीने लगता है. दोनों ने एक साथ पानी पीकर प्यास बुझाई. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि तेदुए ने हिरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाया. उसने शिकार करने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की. ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना जोन का बताया जा रहा है. तेंदुए के इस स्वभाव के बारे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि जानवरों का इस तरह का व्यवहार अक्सर देखने को मिलता है. निदेशक धीरज पांडे के मुताबिक यदि तेंदुए को भूख नहीं लगी होती है तो वो शिकार नहीं करता है. तेंदुआ हमेशा भूख लगने पर ही शिकार करता है. ये वीडियो कब का है ये पता नहीं चल सका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST