ETV Bharat / sukhibhava

सबसे ज्यादा जानलेवा है फेफड़े का कैंसर, तुरंत कराएं इलाज अगर दिखाई दें ये लक्षण - lung cancer screening

वायु प्रदूषण से किसी फेफड़ों का कैंसर बढ़ता ही जा रहा है. 1 अगस्त को फेफड़े के कैंसर जागरूकता फैलाने के लिए विश्व फेफड़े के कैंसर का दिवस मनाया जाता है. विश्व में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े का कैंसर सबसे बड़ा कारण होता है.

World Lung Cancer Day Air pollution Lung disease relation
फेफड़े का कैंसर
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 11:31 AM IST

विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस : जानलेवा बीमारी कैंसर का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे कि ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, थायराइड कैंसर, स्किन कैंसर, फेफड़े का कैंसर, ब्लड कैंसर आदि. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े का कैंसर सबसे बड़ा कारण होता है. अगर फेफड़े के कैंसर के कारणों की बात करें तो धूम्रपान, पर्यावरण प्रदूषण, फैक्ट्रियों और घरों से निकलने वाला धुआं इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा एस्बेस्टस और पत्थरों की कटाई से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ भी फेफड़े के कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं.

विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस का इतिहास : 2012 में फेफड़े के कैंसर के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए पहली बार अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर - IASLC के सहयोग से फोरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसाइटीज - FIRS द्वारा World Lung Cancer Day आयोजित किया गया था. IASLC फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूर्णत: समर्पित संस्थान है.

  • World 🌎 #lungcancer day is Aug 1. You NEVER have to smoke to get lc, for those who do have a smoking history, screening can save your life ! Ask your doc about it. And share this message to make others away! Docs, RT w/ur city & LCS centers link! #lcsm #wlcd23 #screening pic.twitter.com/POhGvxci8q

    — Katie Brown (@brownbeansprout) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए मनाया जाता है फेफड़े के कैंसर का विश्व दिवस : पूरे विश्व में फेफड़े के कैंसर से बचे हुए लोगों को नया जीवनदान मिलने के लिए 1 अगस्त को विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस जश्न के तौर पर मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार फेफड़े का कैंसर सबसे आम कैंसर है. इससे सबसे ज्यादा कैंसर की मौतें होती हैं. 2020 में 1.8 मिलियन लोगों की मौत फेफड़े के कैंसर की वजह हुई थी. फेफड़े का कैंसर (Types of Lung Cancer) मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है...

  1. लघु कोशिका फेफड़े का कैंसर. Small cell lung cancer - SCLC
  2. दूसरा गैर-लघु कोशिका फेफड़े का कैंसर . Non small cell lung cancer - NSCLS

फेफड़े के कैंसर के लक्षण

  1. अगर बात करें लक्षणों की तो फेफड़े के कैंसर के मरीजों में जो सबसे आम लक्षण होता है खांसी आना. यह खांसी सूखी-कफ या खून के साथ हो सकती है
  2. फेफड़े के कैंसर के कारण शरीर में दर्द बना रहता है, खासतौर से छाती और फसली पसलियों में.
  3. भूख ना लगना, लगातार थकान और कमजोरी महसूस करना भी फेफड़े के कैंसर का एक लक्षण है.
  4. फेफड़े में कैंसर होने पर गले में संक्रमण, घरघराहट की आवाज आना और सांस लेने में तकलीफ होना भी शामिल है.
  5. अन्य लक्षणों में वजन का कम होना, सूजी हुई लिम्फ नोड्स (lymph nodes) और आवाज का बैठ जाना या आवाज का दब जाना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें

Ayurvedic precautions for asthma : अस्थमा से बचना है तो औषधि व सही आहार के साथ सावधानियां भी है जरूरी

विश्व फेफड़ा कैंसर दिवस : जानलेवा बीमारी कैंसर का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे कि ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, थायराइड कैंसर, स्किन कैंसर, फेफड़े का कैंसर, ब्लड कैंसर आदि. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े का कैंसर सबसे बड़ा कारण होता है. अगर फेफड़े के कैंसर के कारणों की बात करें तो धूम्रपान, पर्यावरण प्रदूषण, फैक्ट्रियों और घरों से निकलने वाला धुआं इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा एस्बेस्टस और पत्थरों की कटाई से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ भी फेफड़े के कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं.

विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस का इतिहास : 2012 में फेफड़े के कैंसर के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए पहली बार अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैंसर - IASLC के सहयोग से फोरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसाइटीज - FIRS द्वारा World Lung Cancer Day आयोजित किया गया था. IASLC फेफड़ों के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पूर्णत: समर्पित संस्थान है.

  • World 🌎 #lungcancer day is Aug 1. You NEVER have to smoke to get lc, for those who do have a smoking history, screening can save your life ! Ask your doc about it. And share this message to make others away! Docs, RT w/ur city & LCS centers link! #lcsm #wlcd23 #screening pic.twitter.com/POhGvxci8q

    — Katie Brown (@brownbeansprout) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसलिए मनाया जाता है फेफड़े के कैंसर का विश्व दिवस : पूरे विश्व में फेफड़े के कैंसर से बचे हुए लोगों को नया जीवनदान मिलने के लिए 1 अगस्त को विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस जश्न के तौर पर मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार फेफड़े का कैंसर सबसे आम कैंसर है. इससे सबसे ज्यादा कैंसर की मौतें होती हैं. 2020 में 1.8 मिलियन लोगों की मौत फेफड़े के कैंसर की वजह हुई थी. फेफड़े का कैंसर (Types of Lung Cancer) मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है...

  1. लघु कोशिका फेफड़े का कैंसर. Small cell lung cancer - SCLC
  2. दूसरा गैर-लघु कोशिका फेफड़े का कैंसर . Non small cell lung cancer - NSCLS

फेफड़े के कैंसर के लक्षण

  1. अगर बात करें लक्षणों की तो फेफड़े के कैंसर के मरीजों में जो सबसे आम लक्षण होता है खांसी आना. यह खांसी सूखी-कफ या खून के साथ हो सकती है
  2. फेफड़े के कैंसर के कारण शरीर में दर्द बना रहता है, खासतौर से छाती और फसली पसलियों में.
  3. भूख ना लगना, लगातार थकान और कमजोरी महसूस करना भी फेफड़े के कैंसर का एक लक्षण है.
  4. फेफड़े में कैंसर होने पर गले में संक्रमण, घरघराहट की आवाज आना और सांस लेने में तकलीफ होना भी शामिल है.
  5. अन्य लक्षणों में वजन का कम होना, सूजी हुई लिम्फ नोड्स (lymph nodes) और आवाज का बैठ जाना या आवाज का दब जाना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें

Ayurvedic precautions for asthma : अस्थमा से बचना है तो औषधि व सही आहार के साथ सावधानियां भी है जरूरी

Last Updated : Aug 1, 2023, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.