ETV Bharat / sukhibhava

Carpal Tunnel Syndrome : हाथ में झनझनाहट या सुन्नता को अनदेखा करना पड़ सकता है भारी, इस पेशे से जुड़े लोग जरूर बरतें सावधानी - repetitive strain injury

क्या आप जानते हैं कंप्यूटर पर या मोबाइल पर ज्यादा देर तक टाइप करना आपकी कलाई में दर्द या अकड़न का कारण बन सकता है. इस तरह का अभ्यास या कोई भी ऐसा कार्य जिसमें कलाइयों पर जरूरत से ज्यादा तनाव पड़ता हो कार्पल टनल सिंड्रोम का कारण बन सकता है. Carpal Tunnel Syndrome . Nerve problems . Wrist problems .

Carpal Tunnel Syndrome Nerve problems . Wrist problems
अकड़न कलाई में दर्द
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 5:08 PM IST

कार्पल टनल सिंड्रोम : ऐसे लोग जो ऐसे पेशों से जुड़े हों या ऐसे कार्य करते हैं जिनमें उनकी कलाईयों पर लगातार जरूरत से ज्यादा दबाव रहता हो, आमतौर पर हाथ या कलाई में झनझनाहट, दर्द या अकड़न जैसी ( Wrist problems ) अनुभूति करते हैं. आमतौर पर कभी-कभी या क्षणिक अवधि के लिए ऐसा होने पर ज्यादातर लोग इन्हे गंभीर ना मानते हुए अनदेखा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना कई बार भविष्य में गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. क्योंकि कई बार इस तरह की समस्याओं के लिए मांसपेशियों या तंत्रिकाओं में समस्या या न्यूरोपैथी समस्याएं ( Nerve problems or neuropathy problems ) जिम्मेदार हो सकती हैं. ऐसी ही एक समस्या है कार्पल टनल सिंड्रोम.

Carpal Tunnel Syndrome या सीटीएस एक ऐसी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें कलाई में मीडियन तंत्रिका ( Nerve ) अलग-अलग कारणों से ज्यादा दबाव के चलते संकुचित हो जाती है. ऐसा होने पर हाथ में पेरेस्टेसिया, सुन्नता और मांसपेशियों में कमजोरी जैसी परेशानियां नजर आने लगती है. इंदौर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राकेश जोशी बताते हैं कि नियमित रूप से लगातार या ज्यादा देर तक ऐसी गतिविधि का अभ्यास जिसमें विशेषकर अंगूठे व कलाई के साथ कोहनी तथा कंधे में मौजूद मांसपेशियों विशेषकर मिडियन तंत्रिका ( Nerve ) पर ज्यादा दबाव पड़े, Carpal Tunnel Syndrome या CTS का कारण बन सकती है.

Carpal Tunnel Syndrome Nerve problems . Wrist problems
कलाई में अकड़न!

Carpal Tunnel Syndrome के शुरुआती चरण में पीड़ित को मिडियन नर्व के आसपास के हिस्सों में जैसे अंगूठा, तर्जनी उंगली, रिंग फिंगर, कलाई तथा कोहनी के आसपास सुन्नता, दर्द, या फिर सुई के चुभने जैसी अनुभूति होने लगती हैं. कुछ रोगियों को हथेली में भी लक्षण ( Wrist injury ) महसूस हो सकते हैं. धीरे-धीरे समस्या बढ़ने पर उसका प्रभाव पीड़ित के प्रभावित हाथ पर ज्यादा नजर आने लगता है . यहां तक की इसके चलते उसकी उंगुलियों की पकड़ या चीजों को उठाने की क्षमता भी कमजोर होने लगती है. समस्या ज्यादा बढ़ने पर कभी-कभी अंगूठे के नीचे की मांसपेशियों में पक्षाघात जैसी समस्या भी हो सकती है.

कार्पल टनल सिंड्रोम का कारण
डॉ राकेश बताते हैं कार्पल टनल सिंड्रोम को दरअसल Repetitive strain injury की श्रेणी में रखा जाता है . वह बताते हैं कि सीटीएस को आइडियोपैथिक भी कहा जाता है क्योंकि कई बार इसके कारण अज्ञात भी हो सकते हैं. आमतौर पर इसके लिए हाथ या कलाई में किसी प्रकार की चोट, गठिया (रुमेटीइड गठिया), मधुमेह, ऑस्टियोपोरोसिस, हाइपोथायरायडिज्म, मल्टीपल मायलोमा, एक्रोमेगाली, मोटापा या ओबेसिटी जैसी समस्याएं, लिपोमा और कलाई में गांठ , हार्मोन में उतार-चढ़ाव तथा आनुवंशिक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. कई बार कुछ विशेष बीमारियों के इलाज के लिए ली जाने वाली दवाओं के चलते भी यह समस्या हो सकती है.

Carpal Tunnel Syndrome Nerve problems . Wrist problems
कलाई में दर्द!

महिलाओं में कभी-कभी गर्भावस्था में इस सिंड्रोम का प्रभाव देखने में आ सकता है. वहीं ऐसी महिलायें जो मासिक चक्र को आगे बढ़ाने वाली गोलियों का सेवन करती हैं उनमें भी इस समस्या के लक्षण नजर आ सकते हैं. वह बताते हैं कि सामान्य परिस्थितियों में यह समस्या ज्यादातर 50 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों में देखने में आती है. वहीं यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है. इस समस्या के प्रभाव या इसके कारण होने वाली परेशानियां वैसे तो दिन में कभी भी महसूस हो सकती हैं, लेकिन रात में यह समस्याएं आमतौर पर ज्यादा परेशान करती है.

जांच व निदान
डॉ राकेश बताते हैं कि कार्पल टनल सिंड्रोम के लक्षणों के आधार पर इस समस्या का पता आराम से चल जाता है. इसकी गंभीरता की जांच के लिए आमतौर पर जरूरत अनुसार बसों या तंत्रिकाओं में संवेदनशीलता की जांच करने वाले विशेष टेस्ट, नर्व कंडक्शन वेलोसिटी टेस्ट, एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड किया जाता है. वह बताते हैं कि इस समस्या के इलाज के लिए कई गैर-सर्जिकल और सर्जिकल विकल्प मौजूद हैं. जिनका चयन समस्या की गंभीरता के आधार पर किया जा सकता है. इलाज के गैर सर्जिकल विकल्पों के बारे में बात करें तो कुछ सावधानियों तथा जीवनशैली में बदलाव के साथ फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज की मदद से इस समस्या में राहत पाई जा सकती है.

इसके अलावा हाथ व कलाई में स्प्लिंट्स या ब्रेसेस का उपयोग भी परेशानियों तथा समस्या के प्रभाव को कम करने में काफी मददगार हो सकता है. लेकिन यदि इनके बावजूद समस्या में राहत ना मिले तो कई बार दवाओं, स्टेरॉयड इंजेक्शन या सर्जिकल विकल्पों की मदद ली जाती है. इनमें सर्जरी में ओपन सर्जरी या एंडोस्कोपी के माध्यम से कार्पल टनल को रिलीज किया जाता है. लेकिन सर्जरी के बाद भी फिजियोथेरेपी कराना जरूरी होता है.

जरूरी है सचेत रहना
डॉ राकेश बताते हैं कि पहले के समय में कुछ खास तरह के पेशेवरों में यह समस्या ज्यादा देखने में आती थी, जैसे कंप्यूटर पर ज्यादा देर काम करने वाले लोग ,लेखक या ज्यादा देर तक लगातार लिखने वाले ऑफिस कर्मी , वाद्य यंत्र बजाने वाले संगीतकार, फैक्ट्री वर्कर तथा ग्राहिणीयां आदि. लेकिन आज के दौर में मोबाइल के ज्यादा उपयोग तथा ज्यादा चैटिंग या गेमिंग के कारण हाथों व कलाइयों पर बढ़ते दबाव के कारण यह समस्या लगभग सभी तरह के पेशे से जुड़े व हर उम्र के लोगों में नजर आने लगी है.

ये भी पढ़ें

Eye Flu - Conjunctivitis : आई-फ्लू के मरीजों की संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि, जानिए बचने के उपाय

इस तरह की समस्या हमारे आम जीवन तथा रोजमर्रा के कार्यों को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाय तथा लक्षणों को लेकर सचेत रहा जाय. जैसे हाथ या कलाई में संबंधित लक्षणों के संकेत नजर आने पर उन्हें अनदेखा ना करें. ऐसे में आप जो भी कार्य करते हों ( Wrist problems ) उसमें थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेते रहे जिससे कलाई की नसों को ( Wrist injury ) आराम मिले. इसके अलावा हाथों व कलाइयों की मांसपेशियों व नसों को मजबूत बनाने के लिए नियमित व्यायाम करें. इसके साथ ही यदि जरूरत हो तो चिकित्सीय सलाह के बाद कलाई को सीधा रखने के लिए किसी मेडिकल गैजेट की मदद ली जा सकती है. लेकिन यदि समस्या लगातार बढ़ रही हो तो चिकित्सक से परामर्श तथा इलाज बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि समय से इलाज ना होने पर इस समस्या के प्रभाव आजीवन भी परेशान कर सकते हैं.

कार्पल टनल सिंड्रोम : ऐसे लोग जो ऐसे पेशों से जुड़े हों या ऐसे कार्य करते हैं जिनमें उनकी कलाईयों पर लगातार जरूरत से ज्यादा दबाव रहता हो, आमतौर पर हाथ या कलाई में झनझनाहट, दर्द या अकड़न जैसी ( Wrist problems ) अनुभूति करते हैं. आमतौर पर कभी-कभी या क्षणिक अवधि के लिए ऐसा होने पर ज्यादातर लोग इन्हे गंभीर ना मानते हुए अनदेखा कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना कई बार भविष्य में गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है. क्योंकि कई बार इस तरह की समस्याओं के लिए मांसपेशियों या तंत्रिकाओं में समस्या या न्यूरोपैथी समस्याएं ( Nerve problems or neuropathy problems ) जिम्मेदार हो सकती हैं. ऐसी ही एक समस्या है कार्पल टनल सिंड्रोम.

Carpal Tunnel Syndrome या सीटीएस एक ऐसी चिकित्सीय स्थिति है जिसमें कलाई में मीडियन तंत्रिका ( Nerve ) अलग-अलग कारणों से ज्यादा दबाव के चलते संकुचित हो जाती है. ऐसा होने पर हाथ में पेरेस्टेसिया, सुन्नता और मांसपेशियों में कमजोरी जैसी परेशानियां नजर आने लगती है. इंदौर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राकेश जोशी बताते हैं कि नियमित रूप से लगातार या ज्यादा देर तक ऐसी गतिविधि का अभ्यास जिसमें विशेषकर अंगूठे व कलाई के साथ कोहनी तथा कंधे में मौजूद मांसपेशियों विशेषकर मिडियन तंत्रिका ( Nerve ) पर ज्यादा दबाव पड़े, Carpal Tunnel Syndrome या CTS का कारण बन सकती है.

Carpal Tunnel Syndrome Nerve problems . Wrist problems
कलाई में अकड़न!

Carpal Tunnel Syndrome के शुरुआती चरण में पीड़ित को मिडियन नर्व के आसपास के हिस्सों में जैसे अंगूठा, तर्जनी उंगली, रिंग फिंगर, कलाई तथा कोहनी के आसपास सुन्नता, दर्द, या फिर सुई के चुभने जैसी अनुभूति होने लगती हैं. कुछ रोगियों को हथेली में भी लक्षण ( Wrist injury ) महसूस हो सकते हैं. धीरे-धीरे समस्या बढ़ने पर उसका प्रभाव पीड़ित के प्रभावित हाथ पर ज्यादा नजर आने लगता है . यहां तक की इसके चलते उसकी उंगुलियों की पकड़ या चीजों को उठाने की क्षमता भी कमजोर होने लगती है. समस्या ज्यादा बढ़ने पर कभी-कभी अंगूठे के नीचे की मांसपेशियों में पक्षाघात जैसी समस्या भी हो सकती है.

कार्पल टनल सिंड्रोम का कारण
डॉ राकेश बताते हैं कार्पल टनल सिंड्रोम को दरअसल Repetitive strain injury की श्रेणी में रखा जाता है . वह बताते हैं कि सीटीएस को आइडियोपैथिक भी कहा जाता है क्योंकि कई बार इसके कारण अज्ञात भी हो सकते हैं. आमतौर पर इसके लिए हाथ या कलाई में किसी प्रकार की चोट, गठिया (रुमेटीइड गठिया), मधुमेह, ऑस्टियोपोरोसिस, हाइपोथायरायडिज्म, मल्टीपल मायलोमा, एक्रोमेगाली, मोटापा या ओबेसिटी जैसी समस्याएं, लिपोमा और कलाई में गांठ , हार्मोन में उतार-चढ़ाव तथा आनुवंशिक कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. कई बार कुछ विशेष बीमारियों के इलाज के लिए ली जाने वाली दवाओं के चलते भी यह समस्या हो सकती है.

Carpal Tunnel Syndrome Nerve problems . Wrist problems
कलाई में दर्द!

महिलाओं में कभी-कभी गर्भावस्था में इस सिंड्रोम का प्रभाव देखने में आ सकता है. वहीं ऐसी महिलायें जो मासिक चक्र को आगे बढ़ाने वाली गोलियों का सेवन करती हैं उनमें भी इस समस्या के लक्षण नजर आ सकते हैं. वह बताते हैं कि सामान्य परिस्थितियों में यह समस्या ज्यादातर 50 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों में देखने में आती है. वहीं यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है. इस समस्या के प्रभाव या इसके कारण होने वाली परेशानियां वैसे तो दिन में कभी भी महसूस हो सकती हैं, लेकिन रात में यह समस्याएं आमतौर पर ज्यादा परेशान करती है.

जांच व निदान
डॉ राकेश बताते हैं कि कार्पल टनल सिंड्रोम के लक्षणों के आधार पर इस समस्या का पता आराम से चल जाता है. इसकी गंभीरता की जांच के लिए आमतौर पर जरूरत अनुसार बसों या तंत्रिकाओं में संवेदनशीलता की जांच करने वाले विशेष टेस्ट, नर्व कंडक्शन वेलोसिटी टेस्ट, एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड किया जाता है. वह बताते हैं कि इस समस्या के इलाज के लिए कई गैर-सर्जिकल और सर्जिकल विकल्प मौजूद हैं. जिनका चयन समस्या की गंभीरता के आधार पर किया जा सकता है. इलाज के गैर सर्जिकल विकल्पों के बारे में बात करें तो कुछ सावधानियों तथा जीवनशैली में बदलाव के साथ फिजियोथेरेपी और एक्सरसाइज की मदद से इस समस्या में राहत पाई जा सकती है.

इसके अलावा हाथ व कलाई में स्प्लिंट्स या ब्रेसेस का उपयोग भी परेशानियों तथा समस्या के प्रभाव को कम करने में काफी मददगार हो सकता है. लेकिन यदि इनके बावजूद समस्या में राहत ना मिले तो कई बार दवाओं, स्टेरॉयड इंजेक्शन या सर्जिकल विकल्पों की मदद ली जाती है. इनमें सर्जरी में ओपन सर्जरी या एंडोस्कोपी के माध्यम से कार्पल टनल को रिलीज किया जाता है. लेकिन सर्जरी के बाद भी फिजियोथेरेपी कराना जरूरी होता है.

जरूरी है सचेत रहना
डॉ राकेश बताते हैं कि पहले के समय में कुछ खास तरह के पेशेवरों में यह समस्या ज्यादा देखने में आती थी, जैसे कंप्यूटर पर ज्यादा देर काम करने वाले लोग ,लेखक या ज्यादा देर तक लगातार लिखने वाले ऑफिस कर्मी , वाद्य यंत्र बजाने वाले संगीतकार, फैक्ट्री वर्कर तथा ग्राहिणीयां आदि. लेकिन आज के दौर में मोबाइल के ज्यादा उपयोग तथा ज्यादा चैटिंग या गेमिंग के कारण हाथों व कलाइयों पर बढ़ते दबाव के कारण यह समस्या लगभग सभी तरह के पेशे से जुड़े व हर उम्र के लोगों में नजर आने लगी है.

ये भी पढ़ें

Eye Flu - Conjunctivitis : आई-फ्लू के मरीजों की संख्या में आश्चर्यजनक वृद्धि, जानिए बचने के उपाय

इस तरह की समस्या हमारे आम जीवन तथा रोजमर्रा के कार्यों को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाय तथा लक्षणों को लेकर सचेत रहा जाय. जैसे हाथ या कलाई में संबंधित लक्षणों के संकेत नजर आने पर उन्हें अनदेखा ना करें. ऐसे में आप जो भी कार्य करते हों ( Wrist problems ) उसमें थोड़ा-थोड़ा ब्रेक लेते रहे जिससे कलाई की नसों को ( Wrist injury ) आराम मिले. इसके अलावा हाथों व कलाइयों की मांसपेशियों व नसों को मजबूत बनाने के लिए नियमित व्यायाम करें. इसके साथ ही यदि जरूरत हो तो चिकित्सीय सलाह के बाद कलाई को सीधा रखने के लिए किसी मेडिकल गैजेट की मदद ली जा सकती है. लेकिन यदि समस्या लगातार बढ़ रही हो तो चिकित्सक से परामर्श तथा इलाज बेहद जरूरी हो जाता है. क्योंकि समय से इलाज ना होने पर इस समस्या के प्रभाव आजीवन भी परेशान कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.