श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर नैथाणा पुल में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक बाइक पर सवार होकर बीच पुल में पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह अलकनंदा नदी में बहता चला गया. इस बीच नदी किनारे कुछ महिलाओं ने युवक को डूबते देखा, जिसके बाद उन्होंने आवाज लगातार लोगों को सूचित किया. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. युवक की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
युवक ने पुल से लगाई छलांग: प्रत्यक्षदर्शी युद्धवीर नेगी ने बताया कि एक युवक बड़ी तेजी से नैथाणा पुल पर बाइक से आया और अचानक नदी में छलांग लगा दी. युवक को नदी में छलांग लगाते देख, उन्होंने एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी. लेकिन जब तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची तब तक युवक बहुत दूर निकल चुका था. उन्होंने बताया कि युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच की लग रही थी.
तलाश में जुटी एसडीआरएफ : वहीं कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन नदी का बहाव तेज है, रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं युवक युवक कहां का रहने वाला था इसकी जांच की जा रही है. जिसके पता चल सके कि उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया. बता दें कि भारी बारिश होने के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का बहाव काफी ज्यादा है, जिस कारण युवक की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.