ETV Bharat / state

यमुनोत्री हाईवे पर बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, एक युवक घायल - Forest department

Leopard Attack बड़कोट के कृष्णा गांव के पास यमुनोत्री हाईवे पर गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. गुलदार ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया. जिससे एक युवक घायल हो गया, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 1:19 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. बीते देर रात बड़कोट क्षेत्र में गुलदार ने कृष्णा गांव के पास यमुनोत्री हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. गुलदार के हमले से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने के साथ ही घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की.

बड़कोट क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार विभिन्न स्थानों पर दिखाई दे रहा है. बीते देर रात को लक्ष्मण सिंह चौहान और अमित राणा बाइक से बड़कोट की ओर आ रहे थे. कृष्णा गांव के पास गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर झपट्टा मारा. जिसमें बाइक सवार लक्ष्मण सिंह चौहान, निवासी नगाण गांव घायल हो गया. किसी तरह से दोनों युवक बाइक से वहां से भाग निकले. डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि गुलदार ने युवक पर हमला किया.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क से सटे सल्ट के हराड़ा में देखा गया गुलदारों का झुंड, खौफ में ग्रामीण

मौके पर रेंज अधिकारी को भेजा गया है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि गुलदार की मौजूदगी दर्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कहा कि इससे पहले भी यह घटना हुआ हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि छह बजे के बाद दोपहिया वाहन न चलाएं. साथ ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. जिससे गुलदार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों को झुंड में निकलने की अपील की है.

उत्तरकाशी: जनपद में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है. बीते देर रात बड़कोट क्षेत्र में गुलदार ने कृष्णा गांव के पास यमुनोत्री हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. गुलदार के हमले से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने के साथ ही घायल युवक को मुआवजा देने की मांग की.

बड़कोट क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार विभिन्न स्थानों पर दिखाई दे रहा है. बीते देर रात को लक्ष्मण सिंह चौहान और अमित राणा बाइक से बड़कोट की ओर आ रहे थे. कृष्णा गांव के पास गुलदार ने बाइक सवार युवकों पर झपट्टा मारा. जिसमें बाइक सवार लक्ष्मण सिंह चौहान, निवासी नगाण गांव घायल हो गया. किसी तरह से दोनों युवक बाइक से वहां से भाग निकले. डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि गुलदार ने युवक पर हमला किया.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क से सटे सल्ट के हराड़ा में देखा गया गुलदारों का झुंड, खौफ में ग्रामीण

मौके पर रेंज अधिकारी को भेजा गया है. वहीं वन क्षेत्राधिकारी शेखर राणा ने बताया कि गुलदार की मौजूदगी दर्ज करने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कहा कि इससे पहले भी यह घटना हुआ हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि छह बजे के बाद दोपहिया वाहन न चलाएं. साथ ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है. जिससे गुलदार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों को झुंड में निकलने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.