हरिद्वारः आगामी 2022 के चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है. जहां एक ओर बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिना रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस उनकी पोल खोलने में जुटी है. इसी कड़ी में अब यूथ कांग्रेस भी आगे आ गई है. जो हरिद्वार के स्थानीय मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी. साथ ही नशे के खिलाफ और अन्य मुद्दों पर जनता को जागरूक भी करेगी.
हरिद्वार प्रेस क्लब में यूथ कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस अब हरिद्वार में बढ़ती नशाखोरी, अवैध नोटिस, एचआरडीए के मनमाने नोटिस, शराब, बिजली, पानी, सड़क जैसे कई मुद्दों को उठाने का काम करने जा रही है. जिसमें नशे के खिलाफ अभियान चलाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ेंः लालटेन यात्रा पर सीएम ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस हरीश को ढूंढ रही है
जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि हरिद्वार से जुड़े मुद्दों पर अब यूथ कांग्रेस कार्य करेगी. साथ ही यूथ कांग्रेस का संगठन बढ़ाने पर भी फोकस किया जाएगा. वहीं, यूथ कांग्रेस के नेता दीपक टंडन ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा हरिद्वार में नशे का है. यहां पर शराब की होम डिलीवरी होती है. जिसे लेकर अब यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी.