उत्तरकाशीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गंगोत्री धाम का नजारा भी योगमय रहा. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने शिरकत की. जहां पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति समेत श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में योग किया. साथ ही गंगोत्री धाम को स्वच्छ रखने की भी अपील की गई. उधर, केदारनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद मंदिर समिति के लोगों और श्रद्धालुओं ने योगाभ्यास किया.
योग दिवस के मौके पर गंगोत्री धाम में डीएम डॉ. आशीष चौहान के नेतृत्व में मंदिर परिसर में मंदिर समिति समेत स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों ने योगाभ्यास किया. इस दौरान डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि गंगोत्री धाम में गंगा का अनुसरण पूरा विश्व करता है. ऐसे में योग दिवस के अवसर पर यात्रियों के साथ योग करने से विश्व में एक अलग संदेश पहुंचेगा. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील भी की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: 14000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के हिमवीरों ने किया योग
इस दौरान धाम में विदेशी यात्रियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. विदेशी यात्रियों ने भी प्रशासन के साथ मिलकर योग अभ्यास किया. विदेशियों ने कहा कि ये काफी सराहनीय प्रयास है. मनुष्य को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है. योग करने से स्वस्थ शरीर होने के साथ मानसिक क्षमता का विकास भी होता है. योगाभ्यास के दौरान एसडीआरएफ समेत पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. उधर, केदारनाथ धाम में कड़ाके की ठंड में मंदिर समिति, पुलिस के जवानों और यात्रियों ने भी योग किया. साथ ही मंदिर परिसर में योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.