ETV Bharat / state

यमुनोत्रीः यात्रियों ने घोड़ा-पालकी संचालकों पर लगाया अधिक रुपए वसूलने का आरोप - यमुनोत्री में घोड़ा पालकी

यमुनोत्री में यात्रियों ने घोड़ा और पालकी संचालकों पर 9 से 12 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. जबकि प्रशासन की तरफ से घोड़े के 1300 और पालकी का 4 हजार रुपये तय किया गया है.

uttarkashi
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:48 PM IST

उत्तरकाशी: दो दिन की भारी बरसात रुकने के बाद मंगलवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू होते ही यात्रियों ने जानकी चट्टी से यात्रा शुरू की. इस दौरान कुछ यात्रियों ने यमुनोत्री धाम ट्रैक पर ले जाने वाले पालकी और घोड़ा संचालकों पर अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी काटा.

उत्तरकाशी में 2 दिन की बारिश थमी तो यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा शुरू की. यात्री जानकी चट्टी पर पहुंचे तो पालकी और घोड़ा संचालकों ने अचानक यमुनोत्री ले जाने के लिए दाम दोगुना कर दिए. इस पर यात्री और घोड़ा संचालकों के बीच काफी देर तर तू-तू,मैं-मैं होती रही. हंगामा ज्यादा हुआ तो पुलिस को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में निकली धूप तो झूमे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों ने मंत्री के 'बारिश एप' को किया याद

बता दें कि यात्रियों के मुताबिक यमुनोत्री धाम के लिए 5 किमी का ट्रैक पड़ता है, जिसके लिए पालकी व घोड़ा संचालक 9 से 12 हजार रुपये यात्रियों से वसूल रहे थे. जबकि प्रशासन ने जानकी चट्टी से घोड़े के 1300 रुपये और पालकी का 4 हजार रुपये तय किया है.

वहीं, एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी का कहना है कि यात्रियों से पालकी और घोड़ा संचालकों द्वारा मनमाना रेट वसूलने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. जो भी मनमाने रेट वसूल रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तरकाशी: दो दिन की भारी बरसात रुकने के बाद मंगलवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू होते ही यात्रियों ने जानकी चट्टी से यात्रा शुरू की. इस दौरान कुछ यात्रियों ने यमुनोत्री धाम ट्रैक पर ले जाने वाले पालकी और घोड़ा संचालकों पर अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी काटा.

उत्तरकाशी में 2 दिन की बारिश थमी तो यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा शुरू की. यात्री जानकी चट्टी पर पहुंचे तो पालकी और घोड़ा संचालकों ने अचानक यमुनोत्री ले जाने के लिए दाम दोगुना कर दिए. इस पर यात्री और घोड़ा संचालकों के बीच काफी देर तर तू-तू,मैं-मैं होती रही. हंगामा ज्यादा हुआ तो पुलिस को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में निकली धूप तो झूमे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों ने मंत्री के 'बारिश एप' को किया याद

बता दें कि यात्रियों के मुताबिक यमुनोत्री धाम के लिए 5 किमी का ट्रैक पड़ता है, जिसके लिए पालकी व घोड़ा संचालक 9 से 12 हजार रुपये यात्रियों से वसूल रहे थे. जबकि प्रशासन ने जानकी चट्टी से घोड़े के 1300 रुपये और पालकी का 4 हजार रुपये तय किया है.

वहीं, एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी का कहना है कि यात्रियों से पालकी और घोड़ा संचालकों द्वारा मनमाना रेट वसूलने की शिकायत मिली थी. शिकायत पर जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. जो भी मनमाने रेट वसूल रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.