उत्तरकाशी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश से कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. वहीं यमुनोत्री राजमार्ग खनेड़ा पुल के पास चट्टान दरकने से बाधित (Yamunotri highway closed due to landslide) हो गया है. भारी बारिश और भूस्खलन से हाईवे पर आज सुबह से यातायात ठप हो गया, जिस कारण यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस गए. हालांकि प्रशासन हाईवे खोलने में जोरशोर से जुटा. कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे में मार्ग खुल गया. वहीं भूस्खलन का जो वीडियो सामने आया है, वो काफी खौफनाक है.
क्षेत्र में रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे को खोलने का काम तेज गति से किया गया. वहीं मार्ग बाधित होने से यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री सड़क के दोनों ओर फंस गए थे. मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें-36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, सिरोबगड़ के पास सुचारू हुआ यातायात
बता दें कि बीते दिन रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ हाईवे करीब 36 घंटे से बाधित था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है. इस संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र में एनएच के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर आया मलबा और बोल्डर सड़क से हटाया. जिसके बाद यहां एक बार फिर से यातायात शुरू हो गया है. जिसके बाद मार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली है.