उत्तरकाशी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बीती देर रात हुई बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया था. वहीं कुथनौर के समीप भी मार्ग को एनएच के कर्मचारियों ने खोल दिया है. हाईवे खरादी के समीप अभी भी भारी भूस्खलन के कारण बंद है.जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे दो स्थानों पर भूस्खलन से बाधित हो गया था. वहीं कुथनौर के समीप भी मार्ग को एनएच के कर्मचारियों ने खोल दिया है. हाईवे खरादी के समीप अभी भी भारी भूस्खलन के कारण बंद है. वहीं हाईवे बंद होने के कारण एक बड़े क्षेत्र का सम्पर्क अभी तहसील मुख्यालय से कट गया है.
पढ़ें-रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध
वहीं, राजमार्ग बंद होने के कारण अब लोगों को पैदल मलबे के ऊपर से जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है.