उत्तरकाशीः पहाड़ों में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी है. बीती शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण भटवाड़ी में पापड़गाड़ उफान पर आ गया. जिससे मलबा गंगोत्री हाईवे के पुल पर आ गया तो वहीं, चड़ेती के पास गंगोत्री हाईवे धंस गया है. दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे को दोपहर में डाबरकोट में खोला गया तो फिर से किसाला के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है.
शुक्रवार देर रात तेज बारिश के कारण भटवाड़ी के पास पापड़गाड़ उफान पर आने के बाद गंगोत्री हाईवे के पुल पर मलबा आ गया. बीआरओ ने मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करवाया. साथ ही चड़ेती के पास गंगोत्री हाईवे धंसने के कारण खतरा बना हुआ है. बीजेपी के पूर्व जिला आयोजक जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि अगर पापड़गाड़ का जल्द ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है तो गंगोत्री हाईवे के साथ क्यारक गांव के लिए यह बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.
ये भी पढ़ेंः भूस्खलन के चलते 10 घंटे बाधित रहा केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
वहीं, दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट और कुथनौर के पास बंद रहा. जिसे दोपहर में आवाजाही के लिए खोला दिया गया, लेकिन उसके बाद किसाला के पास मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे दोबारा बंद हो गया है. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए एनएच की मशीनरी कार्य कर रही है तो वहीं, भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे के धंसे हुए हिस्से का बीआरओ ट्रीटमेंट कर रही है.