उत्तरकाशी: मां गंगा के पावन धाम गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा इस बार बिना श्रद्धालुओं के ही मनाया गया. गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों और धाम में तैनात कर्मचारियों की सीमित संख्या में कोविड प्रोटोकॉल के तहत गंगा सहस्त्रनाम पाठ, गंगा लहरी और राजा भागीरथ की विशेष पूजा अर्चना की गई.
इसके बाद गंगा घाट पर 56 भोगों के साथ मां गंगा के अवतरण दिवस पर राजा भागीरथ की भोग मूर्ति की मौजूदगी में मां गंगा का सहस्त्र नाम पाठ किया गया. साथ ही विश्व की सुख-समृद्धि के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई.
पढ़ें-CM तीरथ ने गंगा दशहरा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मां गंगा से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की गई. देवास्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए भी हवन किया गया.