उत्तरकाशी: नगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने रामलीला मैदान में हो रहे माघ मेले का विरोध किया है. व्यापारियों ने गुरुवार को रामलीला मैदान के मुख्य गेट को बन्द कर दिया. उन्होंने कहा कि वर्षों से माघ मेले की जो समय सीमा तय की गई थी, उसी समय सीमा में माघ मेला रामलीला मैदान में बन्द होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. जिससे स्थानीय व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे.
नगर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों सहित व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने हनुमान चौक स्थित रामलीला मैदान के मुख्य गेट को बन्द कर दिया. गेट बंद करने के बाद लोगों को बाहर ही रोक दिया गया. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि रामलीला मैदान में लगने वाले मेले को 21 जनवरी तक ही रखा जाना था. ऐसा सालों से होता आया है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे मेला व्यापारी अपने सुविधानुसार मेले की समय सीमा बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़े: सारी गांव के लोगों ने भगवान तुंगनाथ को नम आंखों से किया विदा, करोखी गांव में हुआ भव्य स्वागत
नगर व्यापार मंडल के बढ़ते विरोध को देखते हुए एसडीएम देवेंद्र नेगी फोर्स बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों को समझाकर मामले को शांत कराया. नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण ही स्थानीय व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि जो समय सीमा है, उस समय सीमा में ही मेले को समाप्त होना चाहिए.