उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय से सटी बग्याल गांव सड़क पर उस समय तनातनी का माहौल बन गया. जब सड़क का निर्माण कर रहे पीएमजीएसवाई विभाग ने कोटबंगला के समीप सड़क बन्द कर दी. सड़क बन्द होने की सूचना पर प्रधान सहित बग्याल गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप है कि जबसे सड़क निर्माण शुरू हुआ है विभाग और ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है.
बता दें कि बीती शाम बग्याल गांव की सड़क पर पीएमजीएसवाई के जेई सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुल निर्माण को लेकर सड़क के बीच में पत्थर लगाकर बन्द कर दिया. जिसे लेकर बग्याल गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को पहले ही अवगत करवाया गया था कि पहले उनकी मांगों को माना जाए. जिसमें खेतों से मलबा हटाने या फसल नुकसान का मुआवजा सहित सड़क कटिंग के कारण बरसात में गांव में हो रहे भूस्खलन का ट्रीटमेन्ट किये जाने की मांग थी.
पढ़ें- राजकीय पॉलीटेक्निक बंद होने की सुबुगाहट, ABVP ने जताया विरोध
ग्रामीण सुरेंद्र डंगवाल ने आरोप लगाया कि पीएमजीएसवाई विभाग और ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं बग्याल गांव के प्रधान प्रथम सिंह नेगी का कहना है कि उनका पुल निर्माण को लेकर विरोध इसलिये है कि ग्रामीणों की मांगों को पूरा किया जाए. जिसमें सड़क निर्माण के दौरान मलबे में दबे फसलों के नुकसान का मुआवजा और भूस्खलन का ट्रीटमेन्ट इत्यादि है. जिन्हें पुल निर्माण से पहले किया जाना चाहिए. वहीं, जब इस सम्बंध में मौके पर मौजूद जेई से इस संबंध गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.