उत्तरकाशीः लंबे इंतजार के बाद ज्ञानसू-साल्ड मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों ने मरम्मतीकरण और डामरीकरण कार्य की घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मरम्मतीकरण का कार्य भी रुकवा दिया. उन्होंने लोनिवि विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाने की मांग की है.
दरअसल, मंगलवार को साल्ड और ज्ञाणजा के ग्रामीण ज्ञानसू-साल्ड उपरीकोट मोटर मार्ग पर पहुंचे और सड़क का डामरीकरण रुकवा दिया. इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन नेगी कहा कि विभाग मिट्टी के ऊपर ही कोलतार बिछाकर खानापूर्ति कर रहा है. जो पूरी तरह मानकों के विपरीत है. ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग सालों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है.
अब जब लोक निर्माण विभाग को इस सड़क की याद आई तो इस पर लाखों का बजट खर्च करने कर खानापूर्ति करने का कार्य किया जा रहा है. जबकि, यह सड़क क्षेत्र के 12 गांवों की लाइफलाइन है. बावजूद इसके ठेकेदार और विभाग की ओर से मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
क्या बोले अधिकारी? लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुश का कहना है कि संबंधित ठेकेदार को मानकों के अनुसार कार्य करने को कहा गया है. अगर लापरवाही बरती गई है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः घटिया सड़क की ग्रामीणों ने खोली पोल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
HNB में आदोलनरत कर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवारः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में कार्यरत आंदोलनरत कर्मचारियों (HNB Garhwal University employees Protest) पर सेवा नियमावली के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है. आज कई कर्मियों ने कुलसचिव समेत गढ़वाल विवि की कुलपति के सम्मुख शिकायत रख उक्त कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कोतवाली में भी मामला दर्ज कराने की बात कही है.
दरअसल, इन दिनों एचएनबी गढ़वाल विवि में कर्मियों के दो धड़ आमने सामने आ गए हैं. एक गुट जहां विश्वविद्यालय संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनरत है तो वहीं दूसरा गुट गढ़वाल विवि प्रशासन से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.
उनका कहना है कि बिना किसी तथ्य के अधिकारियों और कर्मियों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन पर निराधार रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. जो बिल्कुल गलत है. कर्मियों ने इस संबंध में कोतवाली में भी मामला दर्ज कराने की बात कही है.
वहीं, मामले में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के कुलसचिव अजय खंडूड़ी ने कहा कि मामले में कुछ कर्मियों ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें 15 अक्टूबर को हुए आंदोलन में कर्मियों ने कुछ अधिकारियों और कर्मियों के नाम लेकर उन पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए हैं. ऐसे में आरोप लगाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में सेवा नियमों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.