ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, फिसलन से वाहन चालक परेशान - Snowfall in uttarkashi

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बदलने के बाद बर्फीले रास्ते और भी खतरनाक हो गए हैं. बर्फीले रास्ते पर पाले के कारण फिसलन का खतरा बढ़ गया है.

uttarkashi
इस डगर पर बढ़ी मुश्किल, फिसलन से वाहन चालक परेशान
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:12 PM IST

उत्तरकाशी: शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद रविवार को खिली धूप लोगों को ठंड से राहत दी. लेकिन, मौसम बदलने के बाद बर्फीले रास्ते और राहगीरों के लिए और भी खतरनाक हो गए है. इन रास्तों पर पाले के कारण फिसलन का खतरा बढ़ गया है. वाहन चालक सड़क पर अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में सड़क में जमा पाला हादसों को न्योता दे रहा है. वहीं, संबंधित विभाग इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पा रहा है.

बता दें कि बर्फबारी के दौरान बर्फीले रास्तों पर चूने की व्यवस्था की जाती है. रविवार को बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस में बैठी सवारियों की उस समय सांसे अटक गई. जब राड़ी टॉप में पाले से ढकी सड़क पर अचानक बस का टायर फिसलने लगा. वहीं, इस बस में करीब 25 लोग सवार थे. जिन्हें दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें:सालों से हादसों का सबब बना हुआ तिलोथ पुल, प्रशासन की लापरवाही जनता पर पड़ रही भारी

बस सवार अरविंद थपलियाल ने बताया कि बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस बस में करीब 25 सवारियां थी. तभी राड़ी टॉप के पास चालक ने फिसलन के कारण वाहन पर अपनी नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई. जिसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, इस घटना के बाद भी संबंधित विभाग और प्रशासन की तरफ से सड़क पर फिसलन से निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किये गए हैं.

उत्तरकाशी: शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद रविवार को खिली धूप लोगों को ठंड से राहत दी. लेकिन, मौसम बदलने के बाद बर्फीले रास्ते और राहगीरों के लिए और भी खतरनाक हो गए है. इन रास्तों पर पाले के कारण फिसलन का खतरा बढ़ गया है. वाहन चालक सड़क पर अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में सड़क में जमा पाला हादसों को न्योता दे रहा है. वहीं, संबंधित विभाग इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पा रहा है.

बता दें कि बर्फबारी के दौरान बर्फीले रास्तों पर चूने की व्यवस्था की जाती है. रविवार को बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस में बैठी सवारियों की उस समय सांसे अटक गई. जब राड़ी टॉप में पाले से ढकी सड़क पर अचानक बस का टायर फिसलने लगा. वहीं, इस बस में करीब 25 लोग सवार थे. जिन्हें दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें:सालों से हादसों का सबब बना हुआ तिलोथ पुल, प्रशासन की लापरवाही जनता पर पड़ रही भारी

बस सवार अरविंद थपलियाल ने बताया कि बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस बस में करीब 25 सवारियां थी. तभी राड़ी टॉप के पास चालक ने फिसलन के कारण वाहन पर अपनी नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई. जिसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, इस घटना के बाद भी संबंधित विभाग और प्रशासन की तरफ से सड़क पर फिसलन से निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किये गए हैं.

Intro:उत्तरकाशी। शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद रविवार को चटक धूप के साथ मौसम खिला। लेकिन मौसम खुलने के बाद अब बर्फीले रास्ते और भी खतरनाक हो गए हैं। बर्फीले रास्तों पर अब मौसम खुलने के बाद पाले के कारण फिसलन का खतरा बढ़ गया है। वाहन चालकों के लिए पाले से ढकी बर्फ बर्फबारी से भी अधिक मुसीबत खड़ी कर रही है। पाले से ढकी बर्फ लगातार हादसों को न्यौता दे रही है। लेकिन अभी तक सम्बंधित विभागों की और से इन परेशानियों से निपटने के कोई
इंतजाम नहीं किये गए हैं। Body:वीओ-1, प्रशासन की और से दावे कर किए जा रहे हैं कि बर्फबारी के दौरान स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए बर्फीले रास्तों में चूने की व्यवस्था की गई है। लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। रविवार को बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस में बैठी सवारियों की उस समय सांसे अटक गई। जब राड़ी टॉप में पाले से ढकी बर्फ में अचानक बस के टायर फिसलने लगे। Conclusion:वीओ-2, बस में सवार अरविंद थपलियाल ने बताया कि बड़कोट से उत्तरकाशी आ रही डेली सर्विस बस में करीब 25 सवारियां थी। राड़ी टॉप में फिसलन में बर्फ फिसलने के कारण बस की सवारियां ही नीचे उतरी और किसी प्रकार बर्फ को हटाकर करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद बस को बर्फीले रास्ते से बाहर निकाला गया। लेकिन प्रशासन और सम्बंधित विभाग की और से इस प्रकार की परेशानियों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.