उत्तरकाशीः मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में बोलेरो पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसा उस वक्त हुआ, जब चालक गाड़ी को बैक कर रहा था. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरी. गनीमत रही कि चालक ने कूद कर जान बचाई. इसके अलावा गाड़ी में कोई और सवार नहीं था.
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो पिकअप संख्या UK 10 CA 0702 का चालक अपनी फैमिली को लेकर मुखबा से उत्तरकाशी रवाना हो रहा था. जिसके लिए उसने गाड़ी को बैक किया. तभी गाड़ी सड़क किनारे लगी पिलरों से टकराई. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे 500 मीटर नीचे खेतों में जा (Vehicle fell into fields in Mukhba) गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले उसने अपनी फैमिली को उतार दिया था. जिससे बड़ा हादसा टल गया. जबिक, जैसे ही गाड़ी खेतों की तरफ लुढ़की तो चालक ने छलांग लगा दी. जिससे उसकी जान बच गई.
वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों में लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के खिलाफ भारी आक्रोश (Public Works Department Bhatwari) है. ग्रामीणों का कहना है हर्षिल मुखबा मोटर मार्ग (Harshil Mukhba Road) पर लोनिवि की ओर से घटिया निर्माण कार्य किया गया है. सड़क किनारे जो पिलर लगाए गए हैं, वो काफी कमजोर हैं. जिस कारण पिलर गाड़ी को नहीं रोक पाए और गाड़ी सीधे खेतों में जा गिरी. उनका साफ कहना है कि हर्षिल मुखबा मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है.