उत्तरकाशीः बड़कोट पुलिस ने दुर्बिल गांव में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. पुलिस ने अफीम की अवैध खेती कर रहे दंपति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. रेगुलर पुलिस ने राजस्व उपनिरीक्षक के साथ इस अभियान को 6 किमी पैदल पहुंचकर पूरा किया. वहीं एसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार सहित राजस्व उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.
जानकारी के मुताबिक एक महिला ने एसपी मणिकांत मिश्रा को फोन पर सूचना दी थी की बड़कोट तहसील के दूरस्थ गांव दुर्बिल में अवैध अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर बड़कोट थाना से एसआई ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक वेदप्रकाश नौटियाल ने करीब 6 किमी पैदल दूरी तय कर दुर्बिल गांव पहुंकर अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में पांच दुकानें जलकर हुई राख, विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा
पुलिस ने अवैध अफीम की खेती कर रहे दुर्बिल गांव के प्रधुम्न सिंह और उनकी पत्नी गीता देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम के लिए एक हजार रुपये की नगद राशि देने की घोषणा की है. साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देने की भी बात कही है.