उत्तरकाशी: जनपद की पुरोला थाने क्षेत्र में डामटा चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों को साढ़े 6 लाख की प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के पास से सतवा जड़ी-बूटी बरामद हुई है, जो प्रतिबंधित है.
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26/42/52 के तहत मुकदमा दर्ज, अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार डामटा चौकी पुलिस इंचार्ज चन्द्रशेखर नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस मातला बैंड के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बोलेरो में सवार दो आरोपियों के पास से 120 किलोग्राम प्रतिबंधित सतवा जड़ी-बूटी मिली.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में हथियारों के साथ यूपी के 4 बदमाश गिरफ्तार, 68 मुकदमे हैं दर्ज
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने अवैध जड़ी-बूटी के साथ इंद्र सिंह (41 वर्ष) पुत्र रतन सिंह, निवासी मेन्द्रथ और अठनर शाही (29 वर्ष) पुत्र भीम बहादुर शाही, निवासी कुलचो होमाला नेपाल को गिरफ्तार किया है.
दवा बनाने में प्रयुक्त होता है सतवा: उच्च मध्य हिमालयी भू-भाग में सतवा बहुतायत में पाया जाता है. इसका उपयोग दवा बनाने में किया जाता है. इसके विदोहन को देखते हुए वन विभाग द्वारा इसे प्रतिबंधित की श्रेणी में रखा गया है.