उत्तरकाशीः पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर लाखों रुपये निकालने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन ठगों को बीते एक महीने से दिल्ली समेत गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में तलाश कर रही थी. जो गाजियाबाद से पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
दरअसल, बीते अगस्त महीने में चिन्यालीसौड़ के बनाड़ी निवासी मुकेश सेमवाल ने कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 26 जुलाई को देहरादून से उनके गूगल पे ओटीपी के जरिए उनके खाते से 2 लाख 91 हजार रुपये निकाल लिए गए थे. जिसके बाद एसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई. साथ ही ठगी में इस्तेमाल किए मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा-420 के तहत मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः ETV BHARAT की खबर पर मुहर, दिवाली पर 221 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा
वहीं, जांच टीम ने पाया कि तहरीर में दर्ज नंबर से अन्य नंबर के खाताधारकों के खाते से भी रकम निकाली गई है. साथ ही पैसा भी ट्रांसफर किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम अकाउंट से KYC के जरिए अन्य खाताधारकों का पता लगाया और मुखबिर की मदद से गाजियाबाद में दबिश दी. जहां से दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
आरोपियों के नाम-
- गोविंद झा (28 वर्ष), निवासी- फेज 1 झपरोला ग्रेटर नोएडा.
- सुमित रावत (23 वर्ष).
वहीं, आरोपियों के पास से मौके पर 1 लाख 25 हजार की नकदी, एक स्कॉर्पियो वाहन, लैपटॉप, 15 मोबाइल और 13 सिम बरामद हुए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.