उत्तरकाशी: मोरी क्षेत्र के आराकोट में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने कोशिश की और विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या करके मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने चार दिन बाद हत्या के इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बुधवार को सीओ एस भंडारी व मोरी पुलिस थानाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने आराकोट निवासी मृतका राधिका की हत्या के मामले में युवक की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नेपाली मूल के संदीप पुत्र मील बहादुर निवासी आराकोट को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने मंगलवार को देर सांय आराकोट पुल के पास आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने खुलासा किया कि वह मृतक महिला को काफी समय से जानता था. मृतका गांव के पंचायत भवन की ऊपरी मंजिल में रहती थी और निचले हिस्से में आरोपित युवक परचून की दुकान चलाता था.
पढ़ें- मंत्रिमंडल से वरिष्ठ नेताओं के बाहर होने पर बोले मदन कौशिक, 'कई जगह है खाली, बाद में देखेंगे'
आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वे दोनों साथ बैठकर मोबाइल फोन पर फिल्म देख रहे थे. महिला शराब की आदी थी और घटना वाली रात को भी महिला शराब पीकर कमरे में सोने चली गई. उसी दौरान आरोपी ने कमरे में घुस कर महिला से जबरन शारीरिक संबध बनाने की कोशिश की और महिला के विरोध करने पर उसने हाथ व पैर बांध कपड़े से गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने बताया कि आरोपी युवक को बुधवार को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है.