उत्तरकाशी: दहेज के लालच में पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोप पति को पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ IPC की धारा- 498A के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार हेमराज पंवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था.
ज्ञानशू निवासी धर्मप्रकाश पुरी ने जून 2019 में थाती गांव निवासी हेमराज पंवार से अपनी बिटिया शिवानी की शादी की थी. इसी बीच ससुराल के पक्ष दहेज के लिए शिवानी को परेशान किया करते थे. बीते 2 जुलाई को मातली में उनकी बेटी की जलने की सूचना आई. आग में 90 प्रतिशत झुलसी महिला का इलाज के दौरान हायर सेंटर में मौत हो गई है. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हेमराज और उसकी भाभी सुनीता देवी के खिलाफ 304 बी और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: ग्राहकों का इंतजार, फूड इंडस्ट्री बेहाल
जांच के दौरान आरोपी हेमराज की भाभी पुलिस ने जेल भेज दिया था. वहीं, मुख्य आरोपी हेमराज की गिरफ्तारी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिस पर पुलिस ने कोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी को 10 दिन आइसोलेशन वॉर्ड में रखने को कहा था. सीओ उत्तरकाशी दीवान सिंह मेहता ने बताया आरोपी के खिलाफ 498-ए की धारा बढाकर जेल भेज दिया गया है. पीड़ित पिता ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.