उत्तरकाशी: कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक किलो सोलह ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुदकमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.
एसपी अर्पण यदुवंशी ने मीडिया को बताया कि उत्तरकाशी पुलिस लगातार ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने में जुटी है. सीओ (ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार की देखरेख में एसओ कोतवाली दिनेश कुमार व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती सोमवार रात संयुक्त चेकिंग के दौरान तेखला पुल, मांडी रोड से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- अगस्त्यमुनि में बीजेपी नेता के साथ हुई मारपीट, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लगा रहे गंभीर आरोप
आरोपी का नाम सुनील लाल के पास से एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी नौगांव उत्तरकाशी का रहने वाला है. वहीं, आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार, प्रकाश राणा, रणजीत, चंद्रमोहन, सुनील राणा, ओसाफ खान, काशीष भट्ट, राजाराम गोदियाल, नीरज रावत आदि थे.