ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः दो युवकों के चीन से लौटने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट - कोरना वायरस

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन उन लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो चीन से स्वदेश आने के बाद जनपद लौट रहे हैं. चीन से घर लौटे दो युवकों के पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Feb 7, 2020, 11:15 AM IST

उत्तरकाशीः चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे अलर्ट जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो चीन से स्वदेश आने के बाद जनपद लौट रहे हैं. ऐसे में हाल ही में चीन से घर लौटे दो युवकों के उत्तरकाशी पहुंचते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हरकत में आ गया. हालांकि, बताया जा रहा है दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवक विभाग की निगरानी में हैं. प्राथमिक जांच में उनमें कोरोना वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं है. वहीं, दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. जिनमें से एक युवक चिन्यालीसौड़ का है. जबकि, दूसरा मोरी का रहने वाला है. वहीं, दोनों के स्वदेश लौटने पर उनकी एयरपोर्ट पर भी जांच की गई. जहां दोनों युवकों में वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट.

यह भी पढ़ेंः खबर का असरः तीर्थनगरी में अवैध शराब का भंडाफोड़, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इन दोनों युवकों के उत्तराखंड आने की सूचना पर अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि चिन्यालीसौड़ निवासी युवक की स्वदेश लौटने के बाद शादी भी हो चुकी है. दोनों युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.

सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोनों युवकों की मेडिकल जांच रिपोर्ट भेजी है. जिसमें दोनों युवक स्वस्थ हैं. साथ ही दोनों युवक विभाग की निगरानी में भी है. दोनों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया गया है.

उत्तरकाशीः चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे अलर्ट जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो चीन से स्वदेश आने के बाद जनपद लौट रहे हैं. ऐसे में हाल ही में चीन से घर लौटे दो युवकों के उत्तरकाशी पहुंचते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हरकत में आ गया. हालांकि, बताया जा रहा है दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवक विभाग की निगरानी में हैं. प्राथमिक जांच में उनमें कोरोना वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं है. वहीं, दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. जिनमें से एक युवक चिन्यालीसौड़ का है. जबकि, दूसरा मोरी का रहने वाला है. वहीं, दोनों के स्वदेश लौटने पर उनकी एयरपोर्ट पर भी जांच की गई. जहां दोनों युवकों में वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट.

यह भी पढ़ेंः खबर का असरः तीर्थनगरी में अवैध शराब का भंडाफोड़, दो महिला समेत चार गिरफ्तार

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इन दोनों युवकों के उत्तराखंड आने की सूचना पर अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि चिन्यालीसौड़ निवासी युवक की स्वदेश लौटने के बाद शादी भी हो चुकी है. दोनों युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.

सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोनों युवकों की मेडिकल जांच रिपोर्ट भेजी है. जिसमें दोनों युवक स्वस्थ हैं. साथ ही दोनों युवक विभाग की निगरानी में भी है. दोनों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया गया है.

Intro:उत्तरकाशी। चीन से शुरू हुए कोरना वायरस को लेकर पूरे देश मे अलर्ट जारी है। तो वहीं उत्तरकाशी जनपद में जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है। जो चीन से स्वदेश आने के बाद जनपद लौट रहे हैं। हाल ही में चीन से घर लौटे दो युवकों के पहुंचते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवक विभाग की निगरानी में हैं। प्रथम जांच में उनमें वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं है। वहीं दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।


Body:वीओ-1, जानकारी के अनुसार होटल व्यवसाय से जुड़े दो युवक,जिनमे एक युवक चिन्यालीसौड़ का है। वह न्यूजीलैंड से चीन के रास्ते होते हुए भारत आया और उसके बाद जनपद लौटा। साथ ही मोरी का भी एक युवक चीन से स्वदेश वापस लौटा। जिनकी जांच एयरपोर्ट पर भी की गई। दोनों युवकों में वायरस सम्बन्धी कोई भी शिकायत नहीं पाई गई। लेकिन उसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे को इसकी जानकारी मिलने पर विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया। हालांकि दोनों युवक स्वस्थ हैं। वहीं चिन्यालीसौड़ निवासी युवक की स्वदेश लौटने के बाद शादी भी हो चुकी है।


Conclusion:वीओ-2, सीएमओ उत्तरकाशी डॉ डीपी जोशी ने बताया कि प्रथम जो एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने दोनों युवकों की मेडिकल जांच भेजी है। उसमें दोनों युवक स्वस्थ हैं। साथ ही दोनों युवक विभाग की निगरानी में हैं। साथ ही दोनों युवकों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश भी दे दिए गए हैं।
Last Updated : Feb 7, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.