उत्तरकाशीः चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे अलर्ट जारी है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार उन लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो चीन से स्वदेश आने के बाद जनपद लौट रहे हैं. ऐसे में हाल ही में चीन से घर लौटे दो युवकों के उत्तरकाशी पहुंचते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हरकत में आ गया. हालांकि, बताया जा रहा है दोनों ही युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवक विभाग की निगरानी में हैं. प्राथमिक जांच में उनमें कोरोना वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं है. वहीं, दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक होटल व्यवसाय से जुड़े हैं. जिनमें से एक युवक चिन्यालीसौड़ का है. जबकि, दूसरा मोरी का रहने वाला है. वहीं, दोनों के स्वदेश लौटने पर उनकी एयरपोर्ट पर भी जांच की गई. जहां दोनों युवकों में वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.
यह भी पढ़ेंः खबर का असरः तीर्थनगरी में अवैध शराब का भंडाफोड़, दो महिला समेत चार गिरफ्तार
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इन दोनों युवकों के उत्तराखंड आने की सूचना पर अलर्ट मोड में आ गया है. हालांकि चिन्यालीसौड़ निवासी युवक की स्वदेश लौटने के बाद शादी भी हो चुकी है. दोनों युवकों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं.
सीएमओ डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोनों युवकों की मेडिकल जांच रिपोर्ट भेजी है. जिसमें दोनों युवक स्वस्थ हैं. साथ ही दोनों युवक विभाग की निगरानी में भी है. दोनों के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया गया है.