उत्तरकाशी: जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे बंदरकोट के पास बार-बार बोल्डर और मलबा आने से खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है. हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ मशीनरी के साथ मौके पर जुटा है. हाईवे बंद होने के कारण वाहनों की आवाजाही उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग से करवाई जा रही है. हालांकि, वहां संकूर्णाधार के समीप मलबा आने के कारण कई वाहन फंस गए हैं. मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग मशीनरी के साथ मौके के लिए रवाना हो गया है.
-
Uttarkashi, Uttarakhand | As per information received from the district administration, the Gangotri Highway is blocked for traffic at two places due to landslides. The road is unlikely to open today due to heavy debris falling at Bandarkot. A tree has fallen on the highway in… pic.twitter.com/cqH7vtIKgX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarkashi, Uttarakhand | As per information received from the district administration, the Gangotri Highway is blocked for traffic at two places due to landslides. The road is unlikely to open today due to heavy debris falling at Bandarkot. A tree has fallen on the highway in… pic.twitter.com/cqH7vtIKgX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2023Uttarkashi, Uttarakhand | As per information received from the district administration, the Gangotri Highway is blocked for traffic at two places due to landslides. The road is unlikely to open today due to heavy debris falling at Bandarkot. A tree has fallen on the highway in… pic.twitter.com/cqH7vtIKgX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2023
जिले में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीती शनिवार रात बंद हुआ बंदरकोट के पास बंद हुआ गंगोत्री हाईवे रविवार सुबह खोल दिया गया था. हाईवे पर दोपहर तक वाहन चालकों ने जान जोखिम में डालकर आवाजाही की. लेकिन दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण मलबा और बोल्डर आने से हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर, उफान पर नदियां, रेड अलर्ट जारी
संकूर्णाधार के पास मार्ग बंद: गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही बंद होने के बाद प्रशासन और पुलिस ने उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग से होते हुए धनारी-देवीधार से यातायात को सुचारू करवाया. लेकिन रविवार शाम को संकूर्णाधार में भी मलबा आने के कारण मोटर मार्ग बंद हो गया. इससे मार्ग पर स्थानीय लोग सहित सैड़कों यात्री के वाहनों के साथ फंस गए हैं.
हाईवे का 10 मीटर हिस्सा धंसा: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बंदरकोट में हाईवे खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी प्रयास कर रही है. उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि की मशीनरी मौके पर पहुंच गई है. दूसरी ओर पोखू देवता मंदिर के समीप भी गंगोत्री हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा धंस गया है. साथ ही बिजली का पोल भी लटक गया है. इससे वहां पर भी दुघर्टना का खतरा बना हुआ है.
वाहनों की आवाजाही बंद: जनपद में तीन दिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे सहित मुख्य मोटर मार्गों पर पुलिस बैरियर से रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है. मात्र आपातकालीन वाहनों और सैन्य वाहनों की आवाजाही पर छूट होगी. जनपद में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही बारिश, ऐसे हैं ताजा हालात, देखिए तस्वीरें
सोमवार को बच्चों की छुट्टी: मौसम विभाग के तीन दिन की भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई सोमवार को बच्चों के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं. इस दौरान शिक्षक स्कूलों में मौजूद रहेंगे.
29 गांवों की बिजली गुल: ब्रहमखाल क्षेत्र के पनौथ में एक होटल के समीप भू-धंसाव होने के कारण 11 केवी का बिजली का पोल भी गिर गया. इस कारण क्षेत्र के पनौथ सहित गिनोटी और मंजगांव सहित बनचौरा क्षेत्र के करीब 29 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन तेज बारिश होने के कारण कर्मचारियों को क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नदियों का जिला स्तर बढ़ा: उधर टोंस नदी खतरे के निशान पर बह रही है. यमुना भी चेतावनी के जलस्तर पर बह रही है. भागीरथी नदी का जलस्तर अभी चेतावनी से नीचे है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. जनपद के सभी अधिकारियों को अपने फोन खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच फंसा बच्चा और फिर...