उत्तरकाशी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तैनाती के बाद पहली बार अपने परिवार के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा के दर्शन किए और गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद गंगोत्री तीर्थ पुरोहितों की वंशानुगत पोथी में परिजनों का नाम दर्ज करवाया. उसके बाद डीएम ने हर्षिल और बगोरी गांव का दौरा भी किया.
गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे डीएम मयूर दीक्षित का तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया. इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने मुखबा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण की मांग की. पुरोहितों में कहा कि यह मोटर मार्ग यात्रा सहित सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है. साथ ही पुरोहितों में गंगोत्री धाम में भूमि बंदोबस्त की मांग भी रखी. जिस पर डीएम ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
पढ़ें- 683 साल पुरानी गलती कर रहा चीन, एक लाख सैनिकों की हुई थी मौत
गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद डीएम मयूर दीक्षित हर्षिल और बगोरी गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने बगोरी गांव में स्थानीय बुनकर उद्योग से जुड़े लोगों, काश्तकारों से बातचीत की. साथ ही सरकारी भवनों का निरीक्षण भी किया. बगोरी गांव में डीएम की पत्नी ने ग्रामीण महिलाओं से ऊन की बुनाई और उसकी बारीकियों के बारे में जानकारी ली.