ETV Bharat / state

उत्तरकाशी की जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता निलंबित, कई आरोपों की जांच शुरू - उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप

उत्तरकाशी की जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता पर कई गंभीर आरोप है. जिसके चलते शासन में उन्हें निलंबित कर दिया है. उनकी जगह वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है.

आबकारी विभाग
आबकारी विभाग
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 9:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन में आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने उत्तरकाशी की जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर दिया है. इन पर कई संगीन आरोप लगे थे, जिसके बाद शासन स्तर से ये कार्रवाई की गई. निलंबन के आदेश बीती एक जून को ही जारी कर दिए गए थे. हालांकि इसकी जानकारी अब सार्वजनिक की गई.

आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जबतक प्रतिमा गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी. तबतक वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है. प्रतिमा गुप्ता पर अधिकांश कर्मचारियों का वेतन न देने और उनका मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसके अलावा उन पर स्थानांतरण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप भी लगा है. उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कर्मियों का स्थानांतरण किया.

suspended
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को किया निलंबित

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू से आबकारी विभाग को झटका, 300 करोड़ का हुआ नुकसान

प्रतिमा गुप्ता पर जो सबसे बड़ा आरोप आबकारी निरीक्षक की जगह उप निरीक्षक को नियमों के विरुद्ध जाकर प्रभारी बनाया. प्राथमिक तौर पर जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी प्रतिमा गुप्ता को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही शासन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए है.

उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता के निलंबन के आदेश करीब 10 दिनों बाद सार्वजनिक करने के बारे में जब आबकारी आयुक्त सुशील कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने सवालों को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन बाद में दोबारा पूछे जाने पर बताया गया कि आदेश 1 जून को ही हुआ था, लेकिन आयुक्त कार्यालय ने गुरुवार को आदेश सार्वजनिक किए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड शासन में आबकारी सचिव सचिन कुर्वे ने उत्तरकाशी की जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को निलंबित कर दिया है. इन पर कई संगीन आरोप लगे थे, जिसके बाद शासन स्तर से ये कार्रवाई की गई. निलंबन के आदेश बीती एक जून को ही जारी कर दिए गए थे. हालांकि इसकी जानकारी अब सार्वजनिक की गई.

आबकारी आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि जबतक प्रतिमा गुप्ता पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी. तबतक वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश को जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है. प्रतिमा गुप्ता पर अधिकांश कर्मचारियों का वेतन न देने और उनका मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसके अलावा उन पर स्थानांतरण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप भी लगा है. उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कर्मियों का स्थानांतरण किया.

suspended
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को किया निलंबित

पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू से आबकारी विभाग को झटका, 300 करोड़ का हुआ नुकसान

प्रतिमा गुप्ता पर जो सबसे बड़ा आरोप आबकारी निरीक्षक की जगह उप निरीक्षक को नियमों के विरुद्ध जाकर प्रभारी बनाया. प्राथमिक तौर पर जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी प्रतिमा गुप्ता को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. साथ ही शासन की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए है.

उत्तरकाशी जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता के निलंबन के आदेश करीब 10 दिनों बाद सार्वजनिक करने के बारे में जब आबकारी आयुक्त सुशील कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने सवालों को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन बाद में दोबारा पूछे जाने पर बताया गया कि आदेश 1 जून को ही हुआ था, लेकिन आयुक्त कार्यालय ने गुरुवार को आदेश सार्वजनिक किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.