उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर स्वारीगाड़ के समीप एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया. साथ गी शव नदी से बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक यूटिलिटी वाहन भटवाड़ी से गंगनानी की ओर जा रहा था. ये वाहन स्वारीगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में गिरने के बाद स्वारीगाड़ नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में चालक वाहन से छिटकने के कारण पहाड़ी पर अटक गया, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति वाहन के साथ नदी में जा गिरा. जिसका कुछ पता नहीं लग पाया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सहित एसडीआरएफ ने घायल को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए पीएचसी भटवाड़ी पहुंचाया. वहीं उसके बाद दूसरे व्यक्ति की तलाश की गई. जिसे करीब एक घंटे के खोज-बचाव अभियान के बाद मृत अवस्था में ढूंढा जा सका. मृतक की पहचान मोहन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी स्याबा के रूप में हुई है. वहीं, की पहचान नवनीत उम्र 30 वर्ष निवासी स्याबा के रूप में हुई है. जिसका उपचार पीएचसी भटवाड़ी में चल रहा है.