उत्तरकाशीः पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती तीन दिवसीय प्रवास पर गंगोत्री धाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही गंगा जी के दर्शन किए. वहीं, गंगा दर्शन के बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. करीब 1 एक घंटे का समय बिताने के बाद उमा भारती रात्री विश्राम के लिए धराली रवाना हुईं.
गंगोत्री धाम के पुरोहित और व्यापारी सतेंद्र सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती अपने लाव लश्कर के साथ करीब 3 बजे गंगोत्री धाम पहुंची. जहां पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने उमा भारती की गंगा घाट की विशेष पूजा अर्चना पूरी करवाई. इस दौरान उन्होंने गंगा जी के दर्शन भी किए.
ये भी पढ़ेंः 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा
उन्होंने बताया कि उमा भारती 13 अक्टूबर तक गंगोत्री धाम और धराली के प्रवास पर रहेगी. वे धराली में रात्रि विश्राम करेंगी. जबकि, वो रोजाना तीन दिन तक धराली से गंगोत्री धाम योग साधना के लिए आएंगी. उमा भारती 13 अक्टूबर तक गंगोत्री धाम और धराली के प्रवास पर रहेगी.