श्रीनगर/उत्तरकाशी/देहरादून: अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) को लेकर लोग खासे आक्रोशित है. हर जगह अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार ने अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल ने गांधी जयंती के दिन उत्तराखंड में एक बड़े आंदोलन की सरकार को चेतावनी (UKD warning to the government) दी है. साथ ही 2 अक्टूबर को उत्तराखंड क्रांति दल ने पूरे उत्तराखंड में काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. वहीं, देहरादून में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भी इस उत्तराखंड बंद के आह्वान का समर्थन किया है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्ती घोटाले की सीबीबाई जांच कराने सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी का धरना 16 दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को धरना स्थल पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार अपनी टीम के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा आज फिर से एक बार उत्तराखंडी अस्मिता की लड़ाई है. ऐसे समय में सभी लोगों को एकजुटता दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड को बारी बारी से लूटा है.
पढे़ं- अंकिता के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे CM धामी, बोले- आरोपी को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
उन्होंने कहा कि यहां की बेटियों के साथ दुराचार व उसकी हत्या हो जाती है और सरकार यहां की सत्ता उसको बचाने में दिन रात एक कर देती है. अनेकों प्रकरण हो रहे हैं मगर फिर भी सरकार सीबीआई जांच करवाने से बचती है. पूरे प्रदेश में चारों तरफ लूट खसोट चल रही है.
वहीं, श्रीनगर में भी अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर लोग सड़कों पर हैं. इसी कड़ी में प्रगतिशील जन मंच के आह्वान पर 2 अक्टूबर को श्रीनगर बन्द करने का एलान किया है. जिसको लेकर आज बदरीनाथ धर्मशाला में व्यपारियों, छात्र संगठनों ,राज्य आंदोलन कारियों की बैठक हुई. जिसमें सामूहिक रूप से ये फैसला लिया गया.
पढे़ं- हरिद्वार पंचायत चुनाव में AIMIM की एंट्री, दो समर्थित प्रत्याशियों ने जिला पंचायत चुनाव जीता
श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में डर बैठ गया है. प्रदेश में ये पहला मामला है, जहां प्रदेश की बेटी की इतनी निर्ममता से हत्या की गई. उन्होंने कहा कि जनता मांग कर रही है कि अंकिता के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की जाये. उन्होंने श्रीनगर में सभी से बन्द को सफल बनाने का अनुरोध किया है.
वहीं, देहरादून में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 2 अक्टूबर को बुलाए गये उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. अंकिता हत्याकांड में पीड़ित परिवार न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुलाए गए उत्तराखंड बंद का समर्थन करते हुए राज्य आंदोलनकारी मंच ने आमजन से पूरे सहयोग की अपील की है. प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी ने कहा कि 2 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे मुजफ्फरनगर गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
इसके साथ ही मुजफ्फरनगर के दोषी और अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए शहीद स्मारक पर गांधी पार्क न्याय दो जवाब दो यात्रा निकाली जाएगी. उत्तराखंड महिला मंच के अध्यक्ष कमला पंत ने कहा कि इस आंदोलन में युवा संगठन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. अंकिता के मसले को लेकर बेरोजगार संघ जैसे संगठन ने फिलहाल नौकरियों में घोटालों की अपनी लड़ाई को छोड़कर इस आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है.
बेरोजगार संघ ने भी बंद को दिया समर्थन: देहरादून के शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में फैसला लिया गया कि 2 अक्टूबर के बंद को व्यापारी संगठन और टैक्सी यूनियन और विश्वविद्यालयों कॉलेज के छात्र संगठनों ने भी समर्थन दिया है. बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार का कहना है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में लगातार लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है.