ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त, लोगों में रोष - all weather road construction

उत्तरकाशी में आज सुबह हुई तेज बारिश से धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल में एक पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों ने इसका आरोप ऑल वेदर रोड पर लगाया है.

uttarkashi news
धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:10 PM IST

उत्तरकाशी: तेज बारिश में धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल में एक पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ऑल वेदर रोड के कार्यों में लापरवाही के चलते बारिश के सीजन में आधे-अधूरे काटे गए पुश्ते हादसों को दावत दे रहे हैं.

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त.

ब्रह्मखाल बाजार के स्थानीय निवासी सूरज भंडारी ने कहा कि बरसात में धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था की मनमानी के चलते कई घरों में दरारें आ गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द मार्ग में दोबारा पुश्तों को बनाया जाना चाहिए. लेकिन पुश्तों को काटकर उनको वैसा ही छोड़ दिया गया, जो बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित होने से मानसिक रोगी बन रहे अभ्यर्थी, पढ़ें मनोचिकित्सकों के सुझाव

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण भंडारी ने कहा कि अगर ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मानकों के अनुसार कार्य करे तो इस प्रकार के नुकसान से बचा जा सकता है. कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी कर रही है, जिसके चलते खतरा पैदा हो रहा है. आधे-अधूरे काटे गए पुश्ते को जस के तस छोड़ देने से आज एक 108 वाहन और एक टाटा सूमो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि पुश्ता बारिश के कारण टूटा है. उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड के कारण यह नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि जिन वाहनों को नुकसान हुआ है उसके लिए वाहन स्वामी इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की. साथ ही ऑल वेदर रोड की कार्यदायी संस्था की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की.

उत्तरकाशी: तेज बारिश में धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल में एक पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे स्थानीय लोगों में खासा रोष है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ऑल वेदर रोड के कार्यों में लापरवाही के चलते बारिश के सीजन में आधे-अधूरे काटे गए पुश्ते हादसों को दावत दे रहे हैं.

धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर पुश्ता ढहने से दो वाहन क्षतिग्रस्त.

ब्रह्मखाल बाजार के स्थानीय निवासी सूरज भंडारी ने कहा कि बरसात में धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था की मनमानी के चलते कई घरों में दरारें आ गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द मार्ग में दोबारा पुश्तों को बनाया जाना चाहिए. लेकिन पुश्तों को काटकर उनको वैसा ही छोड़ दिया गया, जो बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित होने से मानसिक रोगी बन रहे अभ्यर्थी, पढ़ें मनोचिकित्सकों के सुझाव

वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण भंडारी ने कहा कि अगर ऑल वेदर रोड का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मानकों के अनुसार कार्य करे तो इस प्रकार के नुकसान से बचा जा सकता है. कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी कर रही है, जिसके चलते खतरा पैदा हो रहा है. आधे-अधूरे काटे गए पुश्ते को जस के तस छोड़ देने से आज एक 108 वाहन और एक टाटा सूमो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि पुश्ता बारिश के कारण टूटा है. उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड के कारण यह नुकसान नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि जिन वाहनों को नुकसान हुआ है उसके लिए वाहन स्वामी इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की. साथ ही ऑल वेदर रोड की कार्यदायी संस्था की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.