देहरादून: मानकों का उल्लंघन करने पर एडीएम और एसडीएम ने राजपुर रोड स्थित दो बार-रेस्टोरेंट में छापेमारी की है. इसी बीच दोनों बार-रेस्टोरेंट को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. इन जगहों पर देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जा रहा था. साथ ही दोनों बार-रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भी डीजे चलाया जा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार एडीएम और एसडीएम की टीम ने राजपुर रोड स्थित दो बार-रेस्टोरेंट में छापेमारी की कार्रवाई की है. दोनों बार-रेस्टोरेंट के संबंध में स्थानीय निवासियों द्वारा अलग-अलग माध्यम से लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी. छापेमारी के दौरान दोनों बार-रेस्टोरेंट में 100 से अधिक लोग मौजूद थे. जिनमें स्कूली छात्र- छात्राएं और अवयस्क नागरिक भी थे.
डीजे संचालक और कर्मचारियों ने बताया कि यहां प्रतिदिन रात 1 से 2 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिला प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों बार-रेस्टोरेंट को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है. साथ ही 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की सभी सीसीटीव फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर मंगवाया जा सकता है.
एडीएम प्रशासन राम भारत सिंह ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद राजपुर रोड स्थित दो बार-रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई है. दोनों बार-रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भी डीजे चलाया जा रहा था और शराब-हुक्का परोसा जा रहा था. उन्होंने कहा कि 100 से अधिक लोग दोनों बार-रेस्टोरेंट में मौजूद थे. जिसके चलते रात को छापेमारी अभियान चलाकर दोनों को 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें