ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता - Car fell in Bhagirathi river

उत्तरकाशी में डुंडा देविधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी. हादसे के बाद कार सवार दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. दोनों लापता व्यक्ति सरकारी अध्यापक बताए जा रहे है. मौके पर SDRF सहित NDRF और QRT टीम सयुंक्त खोज बचाव अभियान चला रही है.

uttarkashi car accident
uttarkashi car accident
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 2:20 PM IST

उत्तरकाशी: डुंडा देविधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरने की खबर है. जानकारी मिली है कि हादसे में कार सवार दो व्यक्ति लापता हो गये हैं. कार के नदी में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सभी टीमों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि कार नदी में डूब गई है, जिसके लिए टिहरी से जल पुलिस भी बुला दी गई है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भकड़ा के समीप यह हादसा हुआ है. कार में बुद्धिलाल (39) पुत्र बरफू लाल, निवासी डांग-जुवा, बड़ियाना, टिहरी और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी ग्राम भेलुन्ता, टिहरी (उम्र 40) सवार थे.

पढ़ें- पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

यह दोनों व्यक्ति कार के साथ नदी में डूबने के बाद से लापता हैं. बताया जा रहा कार सवार दोनों व्यक्ति सरकारी अध्यापक हैं. दोनों अध्यापक माजफ डुंडा गांव में रिश्तेदारी में आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे.

उत्तरकाशी: डुंडा देविधार के समीप एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिरने की खबर है. जानकारी मिली है कि हादसे में कार सवार दो व्यक्ति लापता हो गये हैं. कार के नदी में गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. सभी टीमों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि कार नदी में डूब गई है, जिसके लिए टिहरी से जल पुलिस भी बुला दी गई है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार भकड़ा के समीप यह हादसा हुआ है. कार में बुद्धिलाल (39) पुत्र बरफू लाल, निवासी डांग-जुवा, बड़ियाना, टिहरी और बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी ग्राम भेलुन्ता, टिहरी (उम्र 40) सवार थे.

पढ़ें- पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

यह दोनों व्यक्ति कार के साथ नदी में डूबने के बाद से लापता हैं. बताया जा रहा कार सवार दोनों व्यक्ति सरकारी अध्यापक हैं. दोनों अध्यापक माजफ डुंडा गांव में रिश्तेदारी में आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे.

Last Updated : Oct 3, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.