पुरोला: उत्तरकाशी के पुरोला में आग लगने से दो मंजिला भवन जलकर राख हो गए. इस मकान में चार परिवार रहते थे. आग की चपेट में आने से पड़ोस के मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित दो रसोई भी जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पुरोला के मोरी ब्लॉक के भुटोत्रा गांव में आज शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से दो मंजिला भवन जलकर राख हो गया. एक हफ्ते में मोरी ब्लॉक में आगजनी की यह दूसरी घटना है. वहीं आग इतनी विकराल थी कि पड़ोस के मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित दो रसोई भी जलकर राख हो गई. क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था न होने के कारण 100 किमी दूर बड़कोट से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इस अग्निकांड में कोई जनहानि, पशुहानि नहीं है, लेकिन पीड़ितों के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार
बता दें कि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मकान में घनश्याम, शिवदयाल, राकेश, जीवन सिंह निवास करते थे. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में पड़ोस के नरेंद्र सिंह और त्रिलोक सिंह की रसोई भी जलकर राख हो गई है. उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल रावत ने कहा कि मोरी ब्लॉक में हर साल अग्निकांड से कई मकान जलकर राख हो जाते हैं, लेकिन यहां अभी तक फायर स्टेशन नहीं खोला गया है. उन्होंने शीघ्र मोरी ब्लॉक में फायर स्टेशन खोलने की मांग की है.