उत्तरकाशी: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहले जहां प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की स्थिति देखने को मिलती थी. वहीं, अब जिले में दो केस ऐसे सामने आए हैं. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे अभीतक तीन केस सामने आए हैं. जिनका सैंपल हरिद्वार में लिया गया था और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, इन सभी का क्वारंटाइन समय पूरा हो चुका था.
बता दें कि उत्तरकाशी में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच चुकी है. जिसमें 38 अन्य राज्यों से आए प्रवासी हैं. वहीं, दो केस स्थानीय डुंडा ब्लॉक के एक गांव के हैं. जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों व्यक्ति प्रवासियों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है.
पढ़ें- देचोरी रेंज के क्यारी गांव में मिला हाथी के बच्चे का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप
वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि मरीजों के कॉन्टेक्ट के साथ ही मरीजों के गांव में रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. इसके साथ ही तीनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया है. जहां उनका इलाज जारी है.