ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिरे, एक को बचाया गया दूसरा लापता - uttarkashi news

शनिवार देर शाम धरासू बैंड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पहुंचा और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया.

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 4:20 AM IST

उत्तरकाशी: शनिवार देर शाम धरासू बैंड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पहुंचा और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. देर रात तक एक युवक का तो रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली पाई है.

पढ़ें- उत्तराखंड वीरों की भूमि, वन रैंक वन पेंशन का जवानों को मिलेगा लाभ: अमित शाह

धरासू एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि धरासू बैंड के समीप बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीएम नमामि बंसल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घने अंधेरे के बीच खाई में रेस्क्यू और खोजबीन अभियान चलाया गया.

करीब 100 मीटर की खाई से एक घायल व्यक्ति गुरविंदर बिष्ट को बाहर निकाला गया. जिसने बताया कि वह घटना से 2 घंटे पहले उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की और जा रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में उससे लिफ्ट ली थी, लेकिन इस दौरान धरासू बैंड बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने घायल को 108 की मदद जिला अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य बाइक सवार की खोजबीन जारी है.

undefined

उत्तरकाशी: शनिवार देर शाम धरासू बैंड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पहुंचा और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. देर रात तक एक युवक का तो रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली पाई है.

पढ़ें- उत्तराखंड वीरों की भूमि, वन रैंक वन पेंशन का जवानों को मिलेगा लाभ: अमित शाह

धरासू एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि धरासू बैंड के समीप बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीएम नमामि बंसल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घने अंधेरे के बीच खाई में रेस्क्यू और खोजबीन अभियान चलाया गया.

करीब 100 मीटर की खाई से एक घायल व्यक्ति गुरविंदर बिष्ट को बाहर निकाला गया. जिसने बताया कि वह घटना से 2 घंटे पहले उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की और जा रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में उससे लिफ्ट ली थी, लेकिन इस दौरान धरासू बैंड बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने घायल को 108 की मदद जिला अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य बाइक सवार की खोजबीन जारी है.

undefined
पीएम मोदी तीन फरवरी को उत्तराखंड के 4 कॉलेजों का करेंगे शिलान्यास
उत्तराखंड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन फरवरी को कश्मीर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के 4 कालेजों का शिलान्यास करेंगे। उत्तराखंड में खुल रहे चारो कॉलेजो में से पौड़ी गढ़वाल के पठानी में उत्तराखंड का पहला प्रोफेशनल कॉलेज खुलेगा। जहां छात्रों को हर सुविधा दी जाएगी। और प्रोफेशनल कोर्स की ट्रेनिंग भी दी जाएगा। इसके साथ ही तीन मॉडल कॉलेज उधमसिंह नगर के किच्छा में, हरिद्वार के लालढांग में और देवीधुरा में खोले जाएंगे। और इन सभी कॉलेजों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। किच्छा, देवीधुरा और लालढांग कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने 12-12 करोड़, और पैठाणी के व्यवसायिक कॉलेज के लिए 26 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले पांच दिन के दौरे पर देहरादून आएंगे मोहन भागवत
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत देहरादून में पांच दिवसीय प्रवास करेंगे। चार फरवरी से आठ फरवरी तक भागवत दून में रहेंगे। इस दौरान संघ के प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों पर मंथन होगा। इसके अलावा भागवत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे। 

उत्तराखंड सरकार का बजट 14 फरवरी को होगा पेश
देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार 14 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी। बता दें कि इसकी शुरूआत 11 फरवरी को राज्यपाल के बजट अभिभाषण से होगी। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा के बाद 14 फरवरी को बजट पेश होगा। 

उत्‍तराखंड में पांच फरवरी से भारी बर्फबारी और बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज नरम पड़ने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। विशेषकर छह और सात फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में 2000 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। पांच फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन छह और सात फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।

9 फरवरी को हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
हल्द्वानी: सीएम योगी आदित्यनाथ 9 फरवरी को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही जनसभा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नैनीताल और उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के 2200 बूथों से बूथ अध्यक्ष और बीजेपी के कार्यकर्ताओं सहित जनता को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित भाजपा के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. 

4 फरवरी को होगी कांग्रेस की आरोप पत्र निर्माण समिति की बैठक
कांग्रेस पार्टी 4 फरवरी को देहरादून में आरोप पक्ष निर्माण समिचि की बैठक के साथ-साथ राज्य जिला विधिक शहर अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मोदी सरकार और त्रिवेन्द्र रावत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के विरूद्ध अभियान तेज करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

उत्तराखंड के गायक दुबई में मचाएंगे धमाल
दुबई में उत्तराखंडी गायक धमाल मचाने जा रहे हैं। उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ दुबई यह कार्यक्रम हरसाल आयोजित करता है। उत्तराखंड के सुपर स्टार लोक गायक ललित मोहन जोशी, सुर कोकिला मीना राणा, रमेश बाबू गोस्वामी, म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला की टीम इस बार दुबई जा रही है। गरुड़ तहसील के लौबांज गांव निवासी देवेंद्र ¨सह कोरंगा इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। 15 फरवरी को इंडियन कांसलेट हाल दुबई में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। 2001 से वे कुमाऊं की संस्कृति को दुबई में भी फैला रहे हैं। 2003 में पहला कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम का शुभारंभ सतपाल महाराज ने किया था। तब से लगातार कुमाऊं के कलाकारों को दुबई बुलाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.