ETV Bharat / state

CDS बिपिन रावत को ननिहाल में दी गई श्रद्धांजलि, गांव के मुख्य गेट का होगा नामकरण

शहीद CDS बिपिन रावत के ननिहाल में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान गांव के मुख्य गेट का नाम CDS बिपिन रावत के नाम पर रखने की घोषणा की गई.

tribute-paid-to-cds-bipin-rawat-in-his-maternal-grandmother-thati-village
CDS बिपिन रावत को ननिहाल में दी गई श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:49 PM IST

उत्तरकाशी: दिवंगत शहीद CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. जनरल बिपिन रावत के ननिहाल थाती गांव के ग्रामीणों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा जनरल का ननिहाल होने के साथ थाती गांव से विशेष लगाव था. दो साल पहले थाती गांव में जनरल के दौरे को याद कर थाती गांव के ग्रामीण भावुक हो उठे.

शुक्रवार को उत्तरकाशी के थाती गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिमसें शहीद CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देते हुए थाती ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने कहा कि शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर गांव के मुख्य गेट का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा. उनके ननिहाल की यादों को संजोकर रखा जाएगा.

CDS बिपिन रावत को ननिहाल में दी गई श्रद्धांजलि

पढ़ें-CDS बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा हरिद्वार नगर निगम का स्मृति द्वार

ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने कहा CDS जनरल बिपिन रावत देश की अनमोल धरोहर थे. जिनकी कमी सबको खल रही है. बता दें कि उत्तरकाशी के थाती गांव के परमार परिवार से शहीद जनरल बिपिन रावत की मां का मायका था. दो साल पहले वह अपनी पत्नी के साथ ममेरे भाई नरेंद्र परमार के घर पर आए थे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. उस दिन उन्होंने अपने ननिहाल में कहा कि था रिटायरमेंट के बाद अपने पहाड़ में लौटूंगा. उन्होंने यहां पर उच्च शिक्षा को बेहतर करने की बात भी कही थी.

उत्तरकाशी: दिवंगत शहीद CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. जनरल बिपिन रावत के ननिहाल थाती गांव के ग्रामीणों ने भी उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा जनरल का ननिहाल होने के साथ थाती गांव से विशेष लगाव था. दो साल पहले थाती गांव में जनरल के दौरे को याद कर थाती गांव के ग्रामीण भावुक हो उठे.

शुक्रवार को उत्तरकाशी के थाती गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिमसें शहीद CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देते हुए थाती ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने कहा कि शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर गांव के मुख्य गेट का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा. उनके ननिहाल की यादों को संजोकर रखा जाएगा.

CDS बिपिन रावत को ननिहाल में दी गई श्रद्धांजलि

पढ़ें-CDS बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा हरिद्वार नगर निगम का स्मृति द्वार

ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने कहा CDS जनरल बिपिन रावत देश की अनमोल धरोहर थे. जिनकी कमी सबको खल रही है. बता दें कि उत्तरकाशी के थाती गांव के परमार परिवार से शहीद जनरल बिपिन रावत की मां का मायका था. दो साल पहले वह अपनी पत्नी के साथ ममेरे भाई नरेंद्र परमार के घर पर आए थे. जहां पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया था. उस दिन उन्होंने अपने ननिहाल में कहा कि था रिटायरमेंट के बाद अपने पहाड़ में लौटूंगा. उन्होंने यहां पर उच्च शिक्षा को बेहतर करने की बात भी कही थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.