उत्तरकाशी: जिले के प्रभारी सचिव और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर सोमवार के एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में सचिव दिलीप जावलकर ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में ग्रोथ सेंटर के विकास को मात्र भवनों तक ही समिति न रखें. ग्रोथ सेंटर पर्यटन का हो या उद्योग से सम्बंधित, यहां पर स्किल डेवलपमेंट को भी तैयार किया जाए. ग्रोथ सेंटर तभी सफल होगा, जब वो पहाड़ की जमीनी हकीकत यानी पर्यटक और अन्य चीजों से रूबरू होगा. बिना अच्छा बाजार मिले ग्रोथ सेंटर डबलप नहीं होगा. इसलिए स्थानीय लोगों और युवाओं को इससे जोड़कर स्वरोजगार की दिशा में कार्य किया जाए.
पढ़ें- देख लीजिए कूड़े से पटे हरिद्वार की तस्वीर, यहीं होना है कुंभ !
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सचिव दिलीप जावलकर को जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. साथ मुख्यमंत्री की घोषणाओं के कार्यों की जानकारी दी. जिस पर प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि सीएम की घोषणाओं के कार्यों में प्रगति लाई जाए. साथ ही इनके प्रस्ताव शासन को जल्द भेजे जाएं. वहीं जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका जल्द ही लोकार्पण के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार करें.
सचिव दिलीप जावलकर ने हर्षिल में पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की और निर्देशित किया कि योजनाओं को ईको मॉडल पर तैयार किया जाए. जिससे वहां की प्राकृतिक और सौंदर्य को ज्यादा से ज्यादा निखारा जा सकें.
बैठक के बाद पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने वरुणावत टॉप का निरीक्षण किया, जहां पर ईको पर्यटन पार्क को विकसित करने की योजना प्रशासन की और से तैयार की गई है. सचिव ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के बाद वरुणावत टॉप में पर्यटन को विकसित करने के लिए सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर उन कार्यों को जल्द शुरू करवाया जाएगा. वहीं प्रभारी सचिव ने उरेडा के तहत मुख्यमंत्री सौर योजना के तहत लाभार्थियों को आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.