उत्तरकाशी: जनपद में सर्दियां शुरू होते ही ऊंचाई और दूरस्थ इलाकों के गांव में भालू के हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं. जनपद के यमुना घाटी के नौंगांव और मोरी में अलग-अलग घटनाओं में भालू के हमले में तीन महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल के पहुंचाकर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं ग्रामीणों ने भालू के हमले के बाद अब ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग से उचित व्यवस्था की मांग की है.जानकारी के अनुसार मोरी के दूरस्थ गांव लिवाड़ी में दो महिलाएं रेशमा देवी और विधा देवी अपनी गौशाला में काम कर रही थी. तभी भालू ने अचानक दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया. भालू के हमले में दोनों महिलाओं के चेहरे और हाथ पैर पर गम्भीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के दोनों महिलाओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: रानीगढ़ पट्टी में भालू का आतंक, दुधारू पशुओं का कर रहा शिकार
वहीं एक अन्य घटना नौंगांव विकासखंड के भंकोली गांव की है. जहां पर गांव के समीप मवेशियों के लिए चारा-पत्ती काट रही महिला पर घात लगाकर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में महिला के सिर, पीठ पर गम्भीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौंगांव पहुंचाया. जहां से महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया.