उत्तरकाशी: विभिन्न राज्यों और जिलों से जो प्रवासी लोग आ रहे हैं, उनको जिला प्रशासन की ओर से ग्राम प्रधान की देखरेख में सरकारी विद्यालयों और पंचायत भवनों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के कुज्जन गांव में तीन युवा पिछले 7 दिन से सरकारी विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए हैं. युवा ग्राम प्रधान की मदद से खाली समय में स्कूल की साफ-सफाई कर रहे हैं.
ग्राम प्रधान कुज्जन महेश पंवार ने बताया, कि उनके गांव के तीन युवा 7 दिन पहले अल्मोड़ा और मसूरी से आए थे. इन्हें राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान क्वारंटाइन किए गए तीनों युवाओं ने उनके सामने सुझाव रखा, कि वो सभी अपने खाली समय को स्कूल की साफ-सफाई और रंग-रोगन में लगाना चाहते हैं. पंवार ने बताया, कि उन्हें सारा समान उपलब्ध करवा दिया गया है और अब वो स्कूल की सफाई करने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: चमोली: चिड़िंगा-सिलोड़ी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की दर्दनाक मौत
वहीं, क्वारंटाइन किए गए युवाओं का कहना है, कि पेंटिंग का कार्य पूरा होने के बाद स्कूल में बनी क्यारियों को सुधारा जाएगा. साथ ही स्कूल के आस-पास की सफाई भी की जाएगी. भटवाड़ी ब्लॉक के प्रमुख मनोज रावत का कहना है, कि युवाओं के इस कार्य से अन्य लोगों को भी संदेश जाएगा, कि क्वारंटाइन में रह कर भी युवा अपने गांव के काम आ सकते हैं.