उत्तरकाशी: शुक्रवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहा यात्रियों से भरा वाहन यमुनोत्री हाईवे पर नारद चट्टी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चला गया. गनीमत ये रही कि गति धीमी होने के चलते वाहन सुरक्षा दीवार से टकराकर रुक गया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी वाहन सवार यात्री सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरा एक टैंपो ट्रैवलर यमुनोत्री हाईवे के पास अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकरा गया. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस दौरान दुर्घटना में बाल-बाल बचे यात्रियों की सांसें अटकी रही. जिसके बाद सभी यात्रियों को सकुशल वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें- Uttarkashi Bus Accident: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सड़क हादसों का पुराना इतिहास रहा है. बीते दिनों यमुना घाटी में डामटा के पास हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे पर जो सड़क हादसा हुआ, वो अबतक का सबसे भीषण सड़क हादसा था, जिसमें मध्यप्रदेश के 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी.