उत्तरकाशी: जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान के तहत गंगोत्री धाम से सफाई अभियान शुरुआत की. जिसके बाद ये स्वच्छता अभियान जिला मुख्यालय तक चलाया जाएगा.वहीं, इसके बाद यमुनोत्री धाम में भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा. जिलाधिकारी ने इस स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य चारधामों को स्वच्छ बनाए रखना है. क्योंकि अक्सर श्रद्धालु यात्रा के दौरान कूड़ा धामों में ही छोड़ देते हैं. ऐसे में ये कूड़ा धामों में ही सड़ता रहता है.
वहीं, इस मौके पर चारधाम परिषद उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं और गंगोत्री धाम के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल सहित प्रशासन की पूरी टीम गंगोत्री धाम पहुंची थी. जहां पर पूरी टीम ने गंगोत्री धाम के मुख्य घाट सहित और मुख्य बाजार में जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्रित किया. इस दौरान एकत्रित किए कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें:कुछ इस तरह इको टूरिस्म ने बदली 22 गांवों की तस्वीर, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
चारधाम परिषद के उपाध्यक्ष ममगाईं ने कहा कि कपाट बंद होने के बाद यात्री और व्यापारी पूरा कूड़ा धामों में छोड़ जाते हैं. इसलिए सरकार का प्रयास है कि धामों को कपाट बंद होने के बाद पूर्ण स्वच्छ रखा जाए. जिससे कि हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहे. जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि यमुनोत्री धाम में भी इसके बाद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.