उत्तरकाशी: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने और कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पुलिस तेजी से अपने स्तर पर कार्य कर रही है. इसी क्रम में एसआई अजय कुमार ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक गाना गाया. उन्होंने गाने के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखें. वहीं सोशल मीडिया पर उनका गाना काफी पसंद किया जा रहा है. उत्तरकाशी पुलिस ने इस गाने को Etv Bharat के साथ साझा किया.
उत्तरकाशी पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने Etv Bharat के साथ कोरोना से बचने के संदेश के साथ एक गीत को साझा किया है. यह गाना पुलिस अधीक्षक के आशुलिपिक (स्टेनो) एसआई अजय कुमार ने अपनी तकनीकी टीम के साथ एक गीत तैयार किया है. जो कि 1972 में शोर फ़िल्म में लता मंगेशकर और मनोज ने गाया था, एक प्यार का नगमा है. इस गाने को एडिट कर कोरोना से बचने का संदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना 'जंग' में आगे आए जनप्रतिनिधि, भटवाड़ी ब्लॉक के गांवों में सैनिटाइजिंग शुरू
एसआई अजय कुमार ने इस गाने का गायन किया है. जिसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरत तरीके से गीत के माध्यम से कोरोना से बचने का संदेश दिया है. इस गीत में बताया गया है कि किस प्रकार घर मे रहकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है. उत्तरकाशी पुलिस ने Etv Bharat के माध्यम से जनता तक इस गीत के माध्यम से संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है.