ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक - uttarkashi news

उत्तरकाशी जिले के वरुणाघाटी के अंतिम उपरिकोट गांव में हर तीसरे साल भेड़ों का तमाशा मेला मनाया जाता है. इस दिन भेड़ पालक अपनी सैकड़ों भेड़ों को बुग्यालों से लेकर उपरिकोट गांव के समेश्वर देवता मंदिर में पहुंचते हैं, जहां पर भगवान समेश्वर की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भेड़ पालक भेड़ बकरियों की वृद्धि और समृद्धि की कामना करते हैं.

uttarkashi
भेड़ों का तमाशा मेला
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:57 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ के लोगों और प्रकृति के बीच एक बहुत ही भावनात्मक और गहरा संबंध युगों-युगों से चला आ रहा है. आज भी पहाड़ में हर खुशी के मौके पर पेड़-पौधों और मवेशियों की पूजा अर्चना की जाती है. जीव सहित फसलों की सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं की पूजा की जाती है. ऐसे ही गहरे संबंध का प्रतीक है, वरुणाघाटी के अंतिम उपरिकोट गांव में मनाया जाने वाला भेड़ों का तमाशा मेला, जो कि भगवान समेश्वर देवता के सानिध्य में मनाया जाता है.

धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला.

उपरिकोट निवासी महावीर सिंह नेगी ने बताया कि हर तीसरे वर्ष गांव में भेड़ों के तमाशे मेले का आयोजन किया जाता है. बीते गुरुवार और शुक्रवार को ऊपरीकोट गांव में दो दिवसीय भेड़ों का तमाशे मेले का आयोजन किया गया. इस दिन भेड़ पालक अपनी सैकड़ों भेड़ों को बुग्यालों से लेकर उपरिकोट गांव के समेश्वर देवता मंदिर में पहुंचते हैं, जहां पर भगवान समेश्वर की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भेड़ पालक भेड़ बकरियों की वृद्धि और समृद्धि की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

इसके बाद अब भेड़ पालक भेड़ों और बकरियों से ऊन निकालने का कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान समेश्वर भी एक भेड़ पालक थे और वह कश्मीर से होते हुए हिमांचल और उत्तरकाशी के मोरी, बड़कोट, और अंतिम गांव मुखबा तक पहुंचे. इसलिए आज भी उनके पश्वा के अवतरीत होने पर लोग वही सीटियां बजाते हैं, जो कि भेड़पालक अपनी भेड़ो और बकरियों को हांकने के लिए करते हैं.

उत्तरकाशी: पहाड़ के लोगों और प्रकृति के बीच एक बहुत ही भावनात्मक और गहरा संबंध युगों-युगों से चला आ रहा है. आज भी पहाड़ में हर खुशी के मौके पर पेड़-पौधों और मवेशियों की पूजा अर्चना की जाती है. जीव सहित फसलों की सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं की पूजा की जाती है. ऐसे ही गहरे संबंध का प्रतीक है, वरुणाघाटी के अंतिम उपरिकोट गांव में मनाया जाने वाला भेड़ों का तमाशा मेला, जो कि भगवान समेश्वर देवता के सानिध्य में मनाया जाता है.

धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला.

उपरिकोट निवासी महावीर सिंह नेगी ने बताया कि हर तीसरे वर्ष गांव में भेड़ों के तमाशे मेले का आयोजन किया जाता है. बीते गुरुवार और शुक्रवार को ऊपरीकोट गांव में दो दिवसीय भेड़ों का तमाशे मेले का आयोजन किया गया. इस दिन भेड़ पालक अपनी सैकड़ों भेड़ों को बुग्यालों से लेकर उपरिकोट गांव के समेश्वर देवता मंदिर में पहुंचते हैं, जहां पर भगवान समेश्वर की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भेड़ पालक भेड़ बकरियों की वृद्धि और समृद्धि की कामना करते हैं.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर हाथियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम

इसके बाद अब भेड़ पालक भेड़ों और बकरियों से ऊन निकालने का कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भगवान समेश्वर भी एक भेड़ पालक थे और वह कश्मीर से होते हुए हिमांचल और उत्तरकाशी के मोरी, बड़कोट, और अंतिम गांव मुखबा तक पहुंचे. इसलिए आज भी उनके पश्वा के अवतरीत होने पर लोग वही सीटियां बजाते हैं, जो कि भेड़पालक अपनी भेड़ो और बकरियों को हांकने के लिए करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.