उत्तरकाशी: एसडीआरएफ की ओर से भटवाड़ी प्रखंड के अगोड़ा गांव में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां एसडीआरएफ के जवानों ने ग्रामीणों को राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी. वहीं आपदा के समय मुश्किलों से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवान ग्रामीणों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिससे समय रहते आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित अगोड़ा गांव में एसडीआरएफ के जवानों ने डेमो कर आपदा से निपटने के तरीकों की जानकारी दी. जवानों ने बताया कि किस प्रकार आपदा या अन्य समय पर लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है. साथ ही किसी भी दुर्घटना के समय फर्स्ट रिस्पॉन्स की जानकारी भी एसडीआरएफ ने ग्रामीणों को दी. अगोड़ा के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पंवार ने बताया कि ग्रामीण एसडीआरएफ के इस प्रशिक्षण के लिए काफी उत्साहित थे.
पढ़ें-1984 दंगे में सबकुछ गंवाने वाले बुजुर्ग की पथराई आंखे, मुआवजे की आस
अनुज पंवार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से ग्रामीण राहत बचाव की जानकारियां लेकर अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा अगोड़ा एक आपदा प्रभावित गांव है, जिसके कारण इस तरह का प्रशिक्षण इस गांव के लिए काफी अहम हो जाता है.